चिड़ावा: निकटवर्ती गांव क्यामसर में आज सुबह एक दर्दनाक घटना हुई, जब 65 वर्षीय बुजुर्ग चिमना राम पुत्र गंगाराम ने अपने घर के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार चिमना राम मानसिक रूप से कमजोर चल रहा था और पिछले कुछ दिनों से तनाव में था। सुबह जब उसका बेटा कमरे में गया तो उसने पिता को फंदे से लटका पाया।
परिजनों के अनुसार चिमना राम लंबे समय तक विदेश में काम करने के बाद गांव लौटे थे और गांव में खेती-बाड़ी का काम कर रहे थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वे मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। चिमना राम के दो बेटे हैं, और यह खबर सुनते ही पूरे परिवार में मातम छा गया।
परिजन चिमना राम को निजी वाहन से चिड़ावा उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉ. नरेंद्र तेतरवाल ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित किया। सूचना पर सुलताना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।





