देश में बढ़ते कोरोना के केसों को देखते हुए राजस्थान में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। विभाग के आदेश पर मंगलवार को चिड़ावा के उप जिला अस्पताल में आज मॉकड्रिल की गई।
प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हुई मॉकड्रिल में ऑक्सीजन प्लांट, बैड, दवाईयों और अन्य उपकरणों की जांच की गई। चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों के मुताबिक कोविड का नया सब वेरिएंट JN-1 उतना घटक नहीं है, लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर अलर्ट है और जरूरी सावधानी बरत रहा है।
सुबह करीब 11:15 बजे एसडीएम बृजेश कुमार गुप्ता उप जिला अस्पताल पहुंचे और अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में पदस्थ चिकत्सा अधिकारियों को किसी भी तरह की आपात परिस्थितियों के लिए आवश्यक तैयारियां रखने की हिदायत दी। इस दौरान चिकत्सा अधिकारी डॉ. सुमन मान कटेवा, नर्सिंग अधीक्षक रणसिंह सहित अन्य मेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहा।