चिड़ावा, 14 नवम्बर 2024: केंद्रीय जल शक्ति, संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत आज दिल्ली से मंडावा जाते हुए कुछ देर के लिए चिड़ावा रुके। यहां शहर के पुराना बस स्टैंड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गजेन्द्र सिंह शेखावत का माला पहनाकर स्वागत किया। शेखावत ने भाजपा नेता राजेश दहिया और नगर मण्डल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा से झुंझुनू उपचुनाव पर फीडबैक लिया तथा क्षेत्र में पार्टी की स्थिति को लेकर चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी और सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने उप चुनाव में वोटिंग पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में रहेंगे और झुंझुनू, देवली उनीयारा, सलूंबर, खींवसर सहित सभी सीटों पर बीजेपी जीतेगी। नहर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठे वादे नहीं करती, बल्कि जो कहती है वो करके दिखाती है। शेखावाटी में जल्द ही नहर का पानी आएगा क्योंकि राजस्थान और हरियाणा सरकारों में सहमति के बाद ही पानी को लेकर ड्राफ्ट पर हस्ताक्षर हुए थे।
विडियो देखें:
केन्द्रीय मंत्री शेखावत का अजय नूनिया व अन्य कार्यकर्त्ताओं ने राजस्थानी परम्परानुसार साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर पालिका उपाध्यक्ष अभयसिंह बड़सरा, पवन शर्मा नवहाल, विकास खंडेलवाल, अशोक शर्मा, मुकेश जलिंद्रा, मुकेश खंडेलवाल, सुभाष धाबाई, राजेश कुमावत, मोहित तामड़ायत, पार्षद देवेंद्र सैनी, पवन शर्मा, देवेंद्र वर्मा, संदीप शर्मा, विकास पायल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दैनिक रेल यात्री संघ चिड़ावा ने दिया ज्ञापन
दैनिक रेल यात्री संघ चिड़ावा के अध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को दिल्ली से जोधपुर वाया सीकर-झुंझुनू-लोहारू डेली ट्रेन चलाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। दैनिक रेल यात्री संघ की 3 साल पुरानी इस मांग को पूरा करवाने के लिए केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने आश्वासन दिया कि रेल मंत्री से मिलकर जल्दी ही मांग पूरी करवा दी जाएगी। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में देवेन्द्र वर्मा, राजेश, सत्यनारायण कुमावत, आर्यन, रामजीलाल आदि शामिल रहे।