चिड़ावा: सुलताना थाना क्षेत्र के किठाना गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 42 वर्षीय बंसी कुमावत ने अपने घर के पास शिशम के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में गम का माहौल है, जबकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार किठाना गांव में रहने वाला 42 वर्षीय बंसी पुत्र मूलाराम कुमावत का शव शुक्रवार शाम करीब 4 बजे उनके घर के नजदीक शिशम के पेड़ पर लटका मिला। पास से गुजर रहे राजकीय विद्यालय के स्टाफ ने जैसे ही बंसी को फंदे पर देखा, तुरंत परिवार को सूचना दी। उसी दौरान बंसी की पत्नी मंदिर से लौट रही थीं और उसने भी यह भयावह दृश्य देखा, जिसके बाद माहौल बेहद गमगीन हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही सुलताना थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई कृष्ण कुमार ने बंसी को नीचे उतरवाया और चिड़ावा के उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है और शनिवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा।
गांव के लोगों के अनुसार बंसी कुमावत पिछले कई दिनों से कुछ पारिवारिक समस्याओं के चलते मानसिक तनाव में था। घटना के समय उनकी पत्नी मंदिर गई हुई थीं और उनके दोनों बेटे मजदूरी के काम पर गए थे। अचानक इस हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और प्राथमिक तौर पर इसे आत्महत्या माना जा रहा है। ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि मानसिक तनाव के कारणों को समझा जा सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।




