मंड्रेला: कारगिल विजय दिवस से पूर्व सोमवार को मंड्रेला के पुराना बस स्टैंड स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बलिदानी सैनिक शीशराम निमड़ की पुण्य स्मृति में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल बलिदान देने वाले वीर सैनिक को श्रद्धांजलि देना था, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना भी रहा।
विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय के नागरिकों के साथ विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी, और बलिदानी के परिजन भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर परिसर में विभिन्न छायादार व फलदार पौधे लगाए और बलिदानी शीशराम निमड़ को नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य नीरू पवनिया ने कहा कि बलिदानी शीशराम निमड़ ने देश के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि पौधे लगाकर हम न केवल पर्यावरण की रक्षा करते हैं, बल्कि बलिदानी की स्मृति को भी जीवित रखते हैं, यह उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस अवसर पर बलिदानी के पुत्र भामाशाह विक्रम निमड़ और अमित निमड़ ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विद्यालय प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में देशभक्ति और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त करते हैं।
पौधारोपण कार्यक्रम ने एक ओर जहां कारगिल विजय दिवस की भावना को जीवंत किया, वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर पर्यावरण सरंक्षण के लिए प्रेरणा का कार्य भी किया। आयोजन को लेकर विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला।