चिड़ावा (लाखु)। कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को चिड़ावा उपखंड के लाखु गांव स्थित आईटीआई परिसर में बलिदानी डिप्टी कमांडेंट सत्यवान सिंह यादव की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता सुरेश भूकर की प्रेरणा से टीम सुरेश भूकर के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई कर राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता प्रकट की और पुष्पांजलि अर्पित कर बलिदान को नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि 26 जुलाई का दिन भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य का प्रतीक है, जब 1999 में कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर ऑपरेशन विजय के तहत पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ कर देश ने ऐतिहासिक विजय प्राप्त की थी। इस दिन को याद करते हुए युवाओं ने न केवल वीर जवानों की स्मृति को सम्मान दिया, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को यह संदेश भी दिया कि सच्ची राष्ट्रभक्ति केवल भाषणों में नहीं, बल्कि कर्म के स्मरण और सेवा में होती है।
प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए युवाओं ने यह भी संदेश दिया कि देश के वीर बलिदानियों की स्मृति को सुरक्षित रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बलिदान की भावना से प्रेरित होकर देश सेवा के संकल्प को दोहराया।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अमित योगी, विपिन जांगिड़, लक्ष्य यादव, निशांत शर्मा, निखिल योगी, आकाश योगी, राकेश भड़िया, अंकित नायक, विक्की राजपूत, चाँद नायक, बलवंत सैनी, अक्षय चौधरी, शेर सिंह, बंटी शर्मा, शुभम वर्मा और सुनील सैनी समेत कई युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने पूरी निष्ठा से कार्यक्रम को सफल बनाया।