Friday, August 1, 2025
Homeसूरजगढ़काजड़ा में सड़क निर्माण अवरुद्ध, ग्रामीणों का प्रदर्शन

काजड़ा में सड़क निर्माण अवरुद्ध, ग्रामीणों का प्रदर्शन

सूरजगढ़: सूरजगढ़ के ग्राम काजड़ा में सड़क निर्माण कार्य एक व्यक्ति के अतिक्रमण के कारण रुक गया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है।

क्या है मामला?

ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण क्षेत्र से एक व्यक्ति नंदकिशोर का अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। इसके कारण सड़क निर्माण कार्य रुक गया है और कई गांवों के लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन ने अन्य लोगों का अतिक्रमण हटा दिया है, लेकिन नंदकिशोर के अतिक्रमण को बचाने में लगा हुआ है।

प्रशासन पर आरोप

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सूरजगढ़ उपखंड अधिकारी एक महीने से कार्यालय से नदारद हैं और अतिक्रमियों का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में भी उन्होंने कई बार शिकायत की है, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

ग्रामीणों की मांग

ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द नंदकिशोर का अतिक्रमण हटाकर सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

धरने में शामिल लोग

धरने में पंडित शिवकुमार शर्मा, भरत नागवान, वैद्य जयप्रकाश स्वामी, मातादीन यादव, बजरंग जांगिड़, नाहर सिंह शेखावत, सुमेर सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, शिवकुमार मारवाल, अनिल कलावटिया, राधेश्याम कुमावत, अमीलाल मेघवाल, प्रताप सिंह तंवर, विनोद सोनी, अशोक मारवाल, संजय गुर्जर, विशाल गुर्जर, अशोक गुर्जर, सुभाष सैन, राजकुमार सैन, मुकेश शेखावत, अशोक कुमावत, प्रेमप्रकाश, विक्रम कुमावत, सुदर्शन शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा, संतकुमार सैन, प्रेमलता शर्मा, चंद्रकला शर्मा, पवन शर्मा, बगड़ावत सिंह, अक्षय शर्मा, विकास जांगिड़, नरेश कुमावत, मनजीत सिंह आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!