सूरजगढ़: पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत काजड़ा के श्री रतन काल काजड़िया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नव नियुक्त डॉ. ज्योति का भव्य स्वागत किया गया। सरपंच मंजू तंवर ने साफा पहनाकर और मिठाई खिलाकर डॉक्टर का अभिनंदन किया। इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की पूरी टीम मौजूद रही और उत्साहपूर्वक स्वागत समारोह में शामिल हुई।
विदाई में सम्मानित किए गए डॉ. कमल
कार्यक्रम के दौरान प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत रहे डॉ. कमल को भी भावपूर्ण विदाई दी गई। उन्हें साफा पहनाकर, दुपट्टा ओढ़ाकर और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। टीम ने उनके योगदान को याद करते हुए आभार जताया।
कार्यक्रम में रही टीम की उपस्थिति
स्वागत और विदाई समारोह में चिकित्सा स्टाफ की सक्रिय मौजूदगी रही। इस अवसर पर शकुंतला, लक्ष्मी, अनिता, पवन सिंह शेखावत, किरण, अनुज, सुनिता, कृष्णा, संतोष, मोहन और लिली सहित कई सदस्य उपस्थित थे। सभी ने मिलकर डॉक्टर ज्योति का स्वागत किया और डॉ. कमल को विदाई दी।