Tuesday, July 29, 2025
Homeपिलानीकाजड़ा में अभिनंदन समारोह में विधायक काला ने कहा बीजेपी सरकार की...

काजड़ा में अभिनंदन समारोह में विधायक काला ने कहा बीजेपी सरकार की विकास कार्यों में रुचि नहीं, डबल इंजन सरकार धर्म और जाति की राजनीति कर रही है

पिलानी, 25 मई 2025: पिलानी विधायक पितराम सिंह काला का आज काजड़ा में ग्राम पंचायत की ओर से अभिनंदन किया गया। इस मौके पर विधायक काला ने नाथ जी का कुआं गांव में ट्यूबवेल निर्माण कार्य का फावड़ा चला कर उद्घाटन किया। साथ ही विधायक निधि से करवाए गए अन्य विकास कार्यों का भी उन्होंने लोकार्पण किया।

Advertisement's
Advertisement’s

विधायक पितराम सिंह काला के अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता गुण सागर शास्त्री ने की। पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवा, जिला परिषद सदस्य सुनीता धत्तरवाल, समाजसेवी रोहिताश्व रणवा, तथा राजकुमार राठी विशिष्ट अतिथि थे।

अम्बेडकर धर्मशाला में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक काला ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन वाली बीजेपी सरकार धर्म और जाति आधारित राजनीति कर रही है। सरकार की विकास कार्यों में कोई रुचि नहीं है। काजड़ा सरपंच मंजू तंवर ने विधायक कोटे से पंचायत क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों के लिए विधायक काला का आभार व्यक्त किया तथा आंगनबाड़ी की चारदीवारी, ट्यूबवेल निर्माण तथा रास्तों के लिए इंटरलॉक लगवाने की मांग रखी। विधायक काला ने इस पर कहा कि विकास कार्यों के लिए बजट की कमी नहीं रहने दी जाएगी।

इससे पहले ग्राम पंचायत की ओर से साफ व माला पहना कर तथा दुपट्टा ओढ़ा कर विधायक पितराम सिंह काला का अभिनंदन किया गया। सरपंच मंजू तंवर ने विधायक काला को प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

Advertisement's
Advertisement’s

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर पिलानी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद काजला, चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट संजय सैनी, अमीलाल भड़ीया, बच्चन सिंह शेखावत, राजेश कसवां दोबड़ा, अनिल कटेवा, महावीर सिंह मेघवाल, विजेन्द्र कुमार बदनगढ़, हवा सिंह यादव, शीशराम धत्तरवाला, विनोद कुमार भगीना, मीना मेघवाल फरट, सत्यवीर सिंह धत्तरवाल, अनिल जांगिड़ सहित रणवीर सिंह धत्तरवाल, सुल्तान सिंह पूनिया, राकेश मनीठिया, महावीर प्रसाद सैनी, दिलीप सिंह बुडानिया, मानसिंह कालीरावणा, हवा सिंह बुडानिया, कैलाश नागवान, धर्मपाल गांधी, खेमचंद भड़िया, जगदीश प्रसाद सेन, प्रेम सिंह नायक, किशन सिंह शेखावत, सत्यनारायण सिंगाठिया, ठेकेदार रणवीर सिंह, महेन्द्र सिंगाठिया, सुमेर सिंह शेखावत, रामस्वरूप मेघवाल, रामनिवास मेघवाल, भगवती प्रसाद चंदेलिया, बुगलेश, बाबूलाल नायक, चौथमल, नंदलाल कुमावत, विकास शर्मा, भागीरथ गुर्जर, सुभाष सैन, होशियार सिंह सिंगाठिया, रोहिताश्व बुडानिया, राम सिंह बुडानिया, प्रकाश कुमावत, विनोद सोनी, धीर सिंह नायक, मदन खन्ना, रमेश गुर्जर, सूर्यकांत सैन, दरिया सिंह, रमेश सोनी, राय सिंह शेखावत, धर्मेन्द्र सिंह शेखावत, प्रताप सिंह तंवर, हनुमान सिंह नायक, मुकेश सिंह, राम सिंह छिरुष, महेन्द्र धतरवाल, रामचन्द्र काजला, लोकराम भड़िया, मातु राम जांगिड़, नरेन्द्र सिंह बुडानिया, अशोक कुमावत, राकेश पूनिया, पवन सोनी, छंगा राम, अमीलाल, शीशराम, विनोद पूनिया, कमल पुनिया, मुरारी शर्मा, मुना राम मिस्त्री, राजेंद्र सिंह महला, राजेश धतरवाल, राजेश गुर्जर, रोबिन चंदेलिया, बंटी चंदेलिया, सुशील नायक, सुरेश मिस्त्री, शंकर, मूला राम, रघुवीर सिंह, बेजा राम, लोक राम, नरेन्द्र सिंह, सीता राम, रोहिताश मेघवाल, योगेश मेघवाल, बलवान सिंह, विजेन्द्र कुमार, हरकेश नायक मिस्त्री सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!