काजड़ा: ग्राम पंचायत काजड़ा में गोगाजी मन्दिर के पीछे अंबेडकर भवन चारदीवारी का शिलान्यास सरपंच मंजू तंवर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। गांव के वाल्मीकि मोहल्ले में पिछले 7 दशक में यह पहला मौका है, जब यहां किसी विकास कार्य की नींव रखी गई है।
वैसे तो ग्राम काजड़ा भामाशाहों की धरा रही है और गत वर्षों में सरपंचों ने भी पंचायत में बहुत से विकास के कार्य करवाए हैं, लेकिन वाल्मीकि समाज हमेशा उपेक्षा का शिकार रहा है। कोई सामुदायिक भवन नहीं होने से समाज के लोगों को विवाह शादियों व अन्य कार्यों में बहुत दिक्कत होती थी।
सरपंच मंजू तंवर ने वाल्मीकि समाज के लोगों की परेशानी को समझते हुए संघर्ष किया, जिसके चलते समाज के मोहल्ले में आज अंबेडकर भवन की चारदीवारी की नींव रखी गई है। सरपंच मंजू तंवर ने बताया कि चारदीवारी व शौचालय निर्माण के लिए पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने पांच लाख रुपए की राशि विधायक कोष से स्वीकृत की है।
पंडित मनोज कुमार शर्मा ने विधि विधान से भगवती प्रसाद चंदेलिया से पूजा अर्चना करवाई, जिसके बाद पंचायत के प्रमुख लोगों द्वारा शिलान्यास किया गया।
ये रहे मौजूद

इस अवसर पर उप सरपंच राकेश मनीठीया, गुणसागर शास्त्री, महावीर प्रसाद सैनी, जगदीश प्रसाद सैन, भीम सिंह शेखावत, सत्यनारायण सिंगाठिया, धर्मपाल गाँधी, भरत नागवान, डॉ. मनोज जोशी, प्यारेलाल कुमावत, संदीप शेखावत, प्यारेलाल मिस्त्री, रमेश गुर्जर, विनोद सोनी, धीर सिंह नायक, लीलाधर सैनी, दलीप जांगिड़, सुनिल राजोरिया, बीएल जालिंद्रा, ओम प्रकाश भड़िया, धर्मेन्द्र बुडानिया, विजय सिंह शेखावत, सुमेर सिंह शेखावत, रामनिवास मेघवाल, प्रकाश मेघवाल, मनोज मिस्त्री, लिछमण चंदेलिया, सज्जन चंदेलिया, होशियार सिंह सिंगाठिया, राय सिंह शेखावत, विजय सिंह शेखावत, दिनेश सिंह शेखावत, रोहिताश बुडानिया, प्रताप सिंह तंवर, विकास मारवाल, किशन सिंह शेखावत, विकास जांगिड़, नरेश चंदेलिया, बन्टी चन्देलिया, इन्द्र खेड़लिया, महेश धींवा, मुकेश गुरावड़िया, किशोरी लाल मेघवाल, संजय सैन, लक्ष्मण सिंह शेखावत, बाबूलाल नायक, धर्मेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, रूप सिंह, कँवरपाल सिंह, राजेंद्र बुडानिया, शीशराम लुहानीवाल, रामदेव लुहानिवाल सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वर्षों का सपना साकार होने पर वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ लोगों ने सरपंच मंजू तंवर और विधायक पितराम सिंह काला का आभार व्यक्त किया।