22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा व मन्दिर के उद्घाटन के अवसर पर देश भर में प्रचंड राम लहर को महसूस किया गया। भगवान राम के भक्तों ने गांव-ढाणियों, कस्बों, शहरों में भक्तिमय कार्यक्रमों की श्रृंखला के आयोजनों से माहौल को भूतो न भविष्यति बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
काजड़ा में भी ग्राम पंचायत व विवेकानन्द पब्लिक स्कूल, काजड़ा के संयुक्त तत्वाधान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। सरपंच मंजु तंवर ने राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान बने बच्चों को तिलक लगाते हुए जय श्री राम का उद्घोष कर शोभायात्रा को रवाना किया। ग्राम के प्रमुख मार्गों से निकाली गई शोभायात्रा पर जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा प्रसाद ग्रहण किया।
मनमोहक रामलला की शोभायात्रा ने बच्चों व युवाओं के साथ-साथ वृद्ध लोगों को भी भक्ति संगीत पर झूमने पर मजबूर कर दिया। सम्पूर्ण ग्राम जय श्री राम, सिया वर रामचन्द्र की जय के जयकारों के साथ राममय नजर आया।
ग्राम पंचायत की तरफ से पंचायत के सभी मंदिरों में 600 घी के दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाते हुए ग्राम वासियों को राम मन्दिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दी गईं तथा ग्राम की ईष्ट देवी माता रेजड़ी केजड़ी मन्दिर में आरती के साथ शोभायात्रा का विसर्जन किया गया।
शोभायात्रा में ये हुए शामिल
शोभायात्रा में संस्थान निदेशक मनजीत सिंह तंवर, राय सिंह शेखावत, अनिल जांगीड़, अमित जांगिड़, होशियार सिंह, अशोक कुमावत, विकास मारवाल, कपिल चनेजा, राकेश पूनिया, सरजीत कुमावत, विनोद सोनी, धीर सिंह नायक, रमेश सोनी, राम प्रताप कटारिया, विनोद शर्मा, राजेन्द्र कुमावत, धर्मेन्द्र बुडानिया, पूजा स्वामी, बबीता शिल्ला, पूजा शर्मा, सुनिता प्रजापति, सुमन मेघवाल, अभिलाषा मान, माया सिंगाठिया, पूजा शर्मा सहित काफी संख्या में लोग व बच्चे शामिल हुए।
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:-