मंड्रेला, 1 सितम्बर 2024: भारतीय जनता पार्टी के 2 सितम्बर से शुरू हो रहे सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा ग्रामीण मंडल मंड्रेला कार्यसमिति तथा पिलानी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक आज पुराना बस स्टैंड स्थित पटेल मार्केट में संपन्न हुईl बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी ने की, मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेश दहिया थे।
बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राजेश दहिया ने बताया कि पार्टी की सदस्यता 6 वर्ष के लिए होती है जो कि 31 अगस्त, 2024 को समाप्त हो गई है। सभी कार्यकर्ताओं को मोबाइल नं 8800002024 पर मिस्ड कॉल के माध्यम से पुन: पार्टी की सदस्यता ग्रहण करनी हैl दहिया ने बताया कि 2 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर अभियान की शुरुआत करेंगे। उन्होंने बताया कि 2 सितंबर से 25 सितंबर तक पार्टी का सदस्य अभियान चलेगा, जिसमें बूथ स्तर पर कम से कम 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया हैl
मंड्रेला में मंडल के अभियान संयोजक राजू भाटी, सह संयोजक महेंद्र सिंह आलमपूरा को मनोनीत किया गया हैl बूथ स्तर पर आयोजन को सफल बनाने के लिए 3-3 कार्यकर्ताओं के साथ एक मंडल पदाधिकारी घर-घर जाकर एवं सार्वजनिक स्थान, महाविद्यालय एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में कैनोपी लगाकर सदस्य बनाने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
बैठक में अभियान के जिला सह संयोजक विकास भालोठीया, विधानसभा संयोजक मुरलीमनोहर शर्मा, जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. सुरेन्द्र सिंह, देवरोड़ मंडल अध्यक्ष सज्जन कोठारी, मंड्रेला सरपंच प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह शेखावत सहित बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।