लोक सेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट की चिड़ावा इकाई द्वारा दीपावली का त्यौहार कच्ची बस्ती में रहने वाले बच्चों के साथ मनाया गया। आपको बता दिया कि पिछले कई वर्षों से ट्रस्ट के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कच्ची बस्ती के बच्चों के साथ त्यौहार मनाते आ रहे हैं।
चिड़ावा में कच्ची बस्ती के बच्चों के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम के आयोजन पर ट्रस्ट द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि युवा व्यवसायी पंकज नूनिया ने इस अवसर पर समाचार झुंझुनू 24 के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि त्यौहार और खुशियों को परिवार और मित्रों के साथ तो हर कोई मनाता है लेकिन वंचित वर्ग के साथ बांटी जाने वाली खुशियों से ही त्यौहार की असली सार्थकता है। पंकज नूनिया ने लोक सेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आपका उद्देश्य नेक और पवित्र है। समाज के आखिरी छोर पर उपस्थित वंचितों को अपने साथ त्यौहार के उल्लास में शामिल करना यकीनन सराहनीय कार्य है।
ट्रस्ट के सदस्यों ने अतिथि पंकज नूनिया की उपस्थिति में कच्ची बस्ती के बच्चों के साथ महालक्ष्मी पूजन किया, जिसके बाद आतिशबाजी भी की गई। बाद में दीपावली के उपलक्ष में बस्ती के वंचित परिवारों को ट्रस्ट की ओर से मिठाई, खाद्य सामग्री, पटाखे और पूजन सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के जिला प्रभारी राधेश्याम शर्मा सुखाड़िया, चिड़ावा तहसील प्रभारी रजनीकांत मिश्रा, चिड़ावा इकाई के संरक्षक अशोक पुजारी सहित ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।