चिड़ावा, 16 दिसम्बर 2024: निजामपुरा (ओजटू) निवासी अधिवक्ता ओमप्रकाश माहिच को भारत सरकार द्वारा नोटरी पब्लिक नियुक्त किया गया है। इस खुशी के अवसर पर चिड़ावा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शीशराम बोला, गोवला निवासी शंकर लाल महाजन, ओजटू के पूर्व सरपंच शीशराम डांगी, एडवोकेट विजेंद्र सिंह, एडवोकेट रामकिशन तंवर, जोरावर सिंह पूर्व बार अध्यक्ष, एडवोकेट सुरेश डांडिया, एडवोकेट सुमेरसिंह धनखड़, एडवोकेट उम्मेद बरवड़, एडवोकेट महेश कुमावत, वरिष्ठ अध्यापक सुनील मेहरा, एडवोकेट अरुण पाटिल सहित कई अन्य अधिवक्ताओं और स्नेहीजनों ने ओमप्रकाश माहिच को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ओमप्रकाश माहिच को मिली इस नियुक्ति पर चिड़ावा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शीशराम बोला ने कहा कि ओमप्रकाश माहिच एक मेहनती और प्रतिभाशाली अधिवक्ता हैं। उन्हें नोटरी पब्लिक का पद मिलना चिड़ावा बार एसोसिएशन के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने ओमप्रकाश माहिच को इस नए पद के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि उन्हें विश्वास है कि वह इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे।
ओजटू के पूर्व सरपंच शीशराम डांगी ने कहा कि ओमप्रकाश माहिच हमेशा समाज सेवा के कार्यों में आगे रहते हैं। उन्हें नोटरी पब्लिक की नियुक्ति मिलना पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने ओमप्रकाश माहिच को इस नए पद के लिए बधाई दी और कहा कि उन्हें विश्वास है कि वह इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे।