चिड़ावा: शिक्षा और खेल के क्षेत्र में लगातार नया इतिहास रचते हुए ए पी एस स्कूल चिड़ावा के तीन छात्रों ने देशभर में झंडा गाड़ दिया। गुड़गांव में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में विद्यार्थियों अंशु, प्रिंस और हिमांशु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल और जिले का नाम रोशन किया।
पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में ए पी एस स्कूल के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रतिस्पर्धा में शीर्ष स्थान हासिल किया। तीनों खिलाड़ियों ने अलग-अलग भार वर्गों में पहला स्थान प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की। इस गौरवपूर्ण जीत से न केवल विद्यालय परिवार, बल्कि पूरे चिड़ावा क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।
इन तीनों स्वर्ण विजेताओं — अंशु, प्रिंस और हिमांशु — का चयन अब भूटान में 28 नवंबर 2025 को होने वाली एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए किया गया है। यह विद्यालय और झुंझुनूं जिले के लिए गौरव का क्षण है, क्योंकि पहली बार इतने विद्यार्थी एक साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संस्था चेयरमैन डॉक्टर पायल ने पदक विजेता खिलाड़ियों और कोच अंकित चौधरी का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि यह सफलता कठोर परिश्रम और अनुशासन का परिणाम है।
समारोह में प्रधानाचार्य सुनील श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य डॉ. जी सी शर्मा, परिवहन अधिकारी शमशाद खान, अंतरराष्ट्रीय कोच राकेश सैनी और विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने विजेता छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कोच अंकित चौधरी ने बताया कि खिलाड़ियों ने प्रतिदिन कठिन प्रशिक्षण लेकर अपनी फिटनेस और तकनीक पर गहराई से काम किया। यह सफलता उनकी समर्पण भावना का परिणाम है। उन्होंने कहा कि एशियन चैंपियनशिप में भी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाएंगे।





