नई दिल्ली, 19 अगस्त: उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन के समर्थन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बातचीत की है। वहीं विपक्षी गठबंधन INDI गठबंधन आज दोपहर मल्लिकार्जुन खड़गे के घर बैठक कर अपने साझा उम्मीदवार का नाम घोषित करेगा।
एनडीए की रणनीति और ओबीसी फैक्टर
एनडीए ने ओबीसी गौंडर समुदाय से सी.पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाकर तमिलनाडु की राजनीति का केंद्र बदल दिया है। भाजपा की रणनीति साफ है कि दक्षिण भारत में जातीय समीकरणों को साधा जाए।
INDI गठबंधन का मंथन
विपक्षी गठबंधन ने सोमवार शाम ऑनलाइन मीटिंग कर कई नामों पर चर्चा की। सूत्रों का कहना है कि एक ऐसे चेहरे पर सहमति बनने की कोशिश है, जिसे राधाकृष्णन की काट के रूप में पेश किया जा सके। आज दोपहर 12:30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर INDI गठबंधन की बैठक होगी, जहां औपचारिक ऐलान की उम्मीद है।
सियासी आरोप-प्रत्यारोप
शिवसेना (UBT) ने चुनाव आयोग पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। वहीं विपक्षी दलों का मानना है कि यह चुनाव केवल औपचारिक नहीं बल्कि तमिलनाडु की राजनीति का बड़ा रणक्षेत्र बन चुका है।