उदयपुरवाटी: रविवार देर रात बागोरा बस स्टैंड के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। ईंटों से भरी बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्रॉली और बोलेरो की जबरदस्त भिड़ंत में बोलेरो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल चालक छापोली निवासी विनोद यादव को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीकर रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई।
छापोली निवासी बोलेरो चालक विनोद यादव को स्थानीय अस्पताल से सीकर रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।