उदयपुरवाटी, 5 जुलाई 2024: स्टूडेंट फैडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के पदाधिकारियों ने आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के नाम एसडीओ मोनिका सामोर को ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को समाप्त करने और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की।
एसएफआई ने आरोप लगाया है कि एनटीए और शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय परीक्षाओं के आयोजन में भारी अनियमितताएं और लापरवाही बरती जा रही है। एनईईटी परीक्षा में पेपर लीक, सीयूईटी परीक्षा में विसंगतियों और यूजीसी नेट परीक्षा 2024 में गड़बड़ियों ने देश भर के छात्रों को प्रभावित किया है।
एसएफआई ने मांग की है कि नेट और नीट परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को मुआवजा दिया जाए। संगठन ने एनटीए प्रणाली को समाप्त करने और देश में निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा प्रणाली स्थापित करने की भी मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में एसएफआई तहसील महासचिव अंकित सैनी, जिला उपाध्यक्ष कैलाश सुईवाल, अकिंत कांटिवाल, प्रकाश बागोरा, समीर अली, मोहित वर्मा, शिव वर्मा, भरत कुमावत और सुनिल गुर्जर शामिल थे।