ज्योतिषाचार्य अभिमन्यु पाराशर को सामाजिक उत्कृष्टता के उच्चतम मानक प्रदर्शित करने तथा ज्योतिष व हस्तरेखा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान, सफलता और उपलब्धियों के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई है। मैजिक & आर्ट यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद के चेयरमैन डॉ. सीपी यादव ने ज्योतिषाचार्य अभिमन्यु पाराशर का नाम मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करते हुए उन्हें “डॉक्टरेट”की मानद उपाधि से सम्मानित किया है। अभिमन्यु पाराशर मूल रूप से शिमला (खेतड़ी) के निवासी हैं तथा वे प्रदेश के जाने-माने ज्योतिषाचार्य हैं।
मैजिक & आर्ट यूनिवर्सिटी के चैयरमैन डॉ सी पी यादव ने बताया कि पाराशर पिछले एक दशक से सामाजिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, राजनीतिक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज सेवा कर रहे हैं। सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर पाराशर को यह मानद उपाधि प्रदान की गई है। इससे पूर्व पाराशर को कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया है। विश्व संवाद परिषद, विश्व सनातन वाहिनी आदि संस्थाओं द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान, गोल्ड मेडल सम्मान प्रदान किया जा चुका है।
डॉक्टरेट उपाधि पर पाराशर को बधाईयों का तांता लगा
अभिमन्यु पाराशर को डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने पर भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एलसी जोशी, अखिल भारतीय विप्र महासंघ सेवा समिति राजस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अम्बिका दत्त कौशिक़, परशुराम रक्षक दल के राष्ट्रीय संयोजक मनोहर लाल शर्मा, ज्योतिष के प्रकांड विद्वान आचार्य डीपी शास्त्री, समाजसेवी गोपाल भाई जयपुर, उद्योगपति महेश वाधवानी, सिंघाना नगर पालिका चेयरमैन विजय पाण्डे, ठाठवाड़ी सरपंच डॉ. किशोरीलाल यादव, उप जिला प्रमुख सत्यवीर गुर्जर, पूर्व डाकपाल ओंकारमल शर्मा, शेखावटी ग्रुप आफ हॉस्पिटल के कार्यकारी निदेशक डॉ एसपी यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राव ईश्वर सिंह, यदुवंशी संस्थान के प्राचार्य बजरंग लाल यादव, सालासर मन्दिर के डॉ. विष्णु दत्त पुजारी, पत्रकार पप्पूलाल शर्मा सालासर, विश्व सनातन वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा, शिमला सरपंच रीना, पं. गोविंदराम शर्मा, अशोक कसाना, मुकेश भारद्वाज, प्रवीण कुमार, बोबल कौशिक, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन जेपी सैनी, बेटी बढ़ाओ फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव पवन शर्मा, एडवोकेट अखिलेश कौशिक, नगर परिषद नारनौल के पार्षद अजय सैनी आदि ने बधाईयां दी है।