Friday, November 22, 2024
Homeखेलआईपीएल 2024 नीलामी में इन 5 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मिल सकती है...

आईपीएल 2024 नीलामी में इन 5 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मिल सकती है मोटी रकम, टीमें कोई भी कीमत चुकाने को तैयार रहेंगी

आईपीएल नीलामी: आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में किया जाएगा. इस ऑक्शन में भारत समेत कुल 12 देशों के कुल 333 खिलाड़ी भाग लेंगे. इनमें भारत के 214 खिलाड़ी, और विदेशों के 119 खिलाड़ी भाग लेंगे. हम आपको अपने इस आर्टिकल में उन पांच ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर टीम सबसे ज्यादा पैसे खर्च कर सकती हैं. इसमें एक भारत का ऑलराउंडर भी शामिल है.

ट्रैविस हेड

इस लिस्ट में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड का नाम शामिल है, जिन्होंने हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से तो कमाल किया ही, और अपनी गेंद से भी सेमीफाइनल में दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी थी. ट्रैविस हेड जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं, और इस बार के आईपीएल ऑक्शन में अपने-आप को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर रजिस्टर्ड कराया है. ऐसे में हेड के पीछे बहुत सारी टीम करोड़ों रुपये खर्च करने के लिए तैयार रहेंगी.

रचिन रविंद्र

न्यूज़ीलैंड के इस स्पिन ऑलराउंडर की चर्चा वर्ल्ड कप में पहले मैच से हो रही है. शुरुआत में इस खिलाड़ी को ज्यादातर क्रिकेट फैन्स एक मुख्य स्पिन गेंदबाज समझ रहे थे, जो बल्लेबाजी भी कर सकता है, लेकिन वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी ने न्यूज़ीलैंड की ओर से नंबर-1,2 और 3 पर बल्लेबाजी की, और अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. इसके अलावा इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी करके भी कुछ विकेट चटकाए थे. ऐसे में बाएं हाथ के इस खिलाड़ी के पीछे भी टीम करोड़ों रुपये लुटाने के लिए तैयार रहेंगी.

अजमतुल्लाह उमरजई

अफगानिस्तान के इस फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई के लिए भी बहुत सारी फ्रेंचाइजियों के दरवाजे खुले रहेंगे. इस अफगानी खिलाड़ी ने भी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया था. उमजई ने ना सिर्फ मध्यक्रम में कई बार शानदार पारियां खेली, बल्कि नई और पुरानी दोनों गेंदों से विकेट भी चटकाए. यह खिलाड़ी मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के साथ-साथ शानदार फिनिशिंग, और तेज गेंदबाजी करने के लिए भी जाना जाता है. लिहाजा, इस बेहतरीन ऑलराउंडर के लिए आईपीएल ऑक्शन में करोड़ों रुपये की बोली लग सकती है.

पैट कमिंस

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के अगले खिलाड़ी का नाम पैट कमिंस है, जिन्होंने अपनी कप्तानी में इस साल ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, और वनडे वर्ल्ड कप भी जिताया है. हालांकि, पैट कमिंस मुख्य तौर पर अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप खिलाड़ियों में उनका नाम भी शुमार है. इसका मतलब साफ है कि छोटे फॉर्मेट में कमिंस का बल्ला भी बोलता है. इसके अलावा इस खिलाड़ी के जरिए टीम को एक वर्ल्ड चैंपियन कप्तान का विकल्प भी मिलता है. ऐसे में पैट कमिंस के पीछे भी इस ऑक्शन में करोड़ों रुपये खर्च किए जा सकते हैं.

शार्दुल ठाकुर

इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल है. शार्दुल ठाकुर को लोग लॉर्ड यानी भगवान भी कहते हैं, क्योंकि वो अक्सर एकसाथ 2-3 विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा शार्दुल अपनी बल्लेबाजी से भी निचले क्रम में कुछ बड़े शॉट्स लगाने की पूरी काबिलियत रखते हैं. शार्दुल चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइड राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों के साथ खेले हुए हैं. लिहाजा, भारत के इस ऑलराउंडर के लिए भी कुछ टीम दिल खोलकर पैसा खर्च कर सकती है.

स्त्रोत – ABP Live न्यूज़

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!