चिड़ावा: अरडावता गांव में एक व्यक्ति ने गैर मुमकिन रास्ते पर दीवार बनाकर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है। इस अतिक्रमण के कारण किसानों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है और समय पर खेती नहीं कर पा रहे हैं।
क्या है मामला?
गांव के एक व्यक्ति ने लगभग 20 दिन पहले इस रास्ते पर दीवार बनाकर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है। यह रास्ता किसानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि वे इसी रास्ते से अपने खेतों में जाते हैं। इस अतिक्रमण के कारण किसानों को समय पर बुवाई नहीं कर पाने की समस्या उत्पन्न हो रही है और उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
पहले भी हो चुका है अतिक्रमण
गौरतलब है कि इसी रास्ते पर पहले भी इस व्यक्ति के पिता ने अतिक्रमण किया था। उस समय न्यायालय तहसीलदार चिड़ावा ने थारा 91 के अन्तर्गत कार्यवाही कर उसे बेदखल कर दिया था। लेकिन अब उसके बेटे ने फिर से इस रास्ते पर अतिक्रमण कर दिया है।
ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
इस समस्या से परेशान होकर ग्रामीणों ने तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने अतिक्रमण हटाने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।