बांका, बिहार: अमरपुर-शंभूगंज मुख्य मार्ग पर नगरडीह के पास शुक्रवार देर शाम एक तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो ने श्रद्धालुओं की भीड़ को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं, एक युवती और एक पुरुष शामिल हैं। घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक और गम का माहौल बना दिया है।
मृतकों की पहचान
हादसे में जिन श्रद्धालुओं की मौत हुई है, उनकी पहचान रजौन प्रखंड के मोहनपुर निवासी अर्जुन यादव की पत्नी ललिता देवी (40), अरुण पासवान की पत्नी टुन्नी देवी (45), सुमित्रा देवी (47), अमरपुर प्रखंड के रामचंद्रपुर निवासी रामचंद्र तांती (50), शोभानपुर की 18 वर्षीय लक्की कुमारी और रामचंद्रपुर ईटहरी की पुतुल देवी के रूप में हुई है।
घायलों की स्थिति गंभीर
इस घटना में दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में अमरपुर और रजौन प्रखंड के लोग शामिल हैं। गंभीर घायलों का इलाज अमरपुर रेफरल अस्पताल, बांका सदर अस्पताल और भागलपुर के मायागंज अस्पताल में किया जा रहा है। प्रमुख घायलों में मंजू देवी, चंदा देवी, पुतुल देवी, शांति देवी, जूली कुमारी और ज्ञानी देवी शामिल हैं।
भीड़ का आक्रोश और पुलिस पर हमला
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पर स्थानीय लोगों ने जमकर आक्रोश निकाला। गुस्साई भीड़ ने पुलिस की डायल 112 गाड़ी को आग के हवाले कर दिया और एक एंबुलेंस को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान, पुलिस पर पत्थरबाजी भी की गई, जिसमें दारोगा पवन मांझी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। लोगों का आरोप था कि पुलिस देर से पहुंची और सड़क हादसों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
प्रशासन ने संभाली स्थिति
स्थिति बेकाबू होते देख, एसडीपीओ विपिन बिहारी और एसडीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की अतिरिक्त टीमें मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। अमरपुर, फुल्लीडुमर और बांका सहित अन्य थानों से भारी पुलिस बल बुलाकर स्थिति को नियंत्रण में लाया गया। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है।
श्रद्धालुओं का जत्था और हादसे का विवरण
यह दर्दनाक घटना उस वक्त हुई जब करीब दो सौ से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था सुल्तानगंज स्थित गंगा नदी से स्नान कर गाते-बजाते हुए अमरपुर के जैठोरनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहा था। इसी दौरान, शंभूगंज से आ रही एक सफेद स्कॉर्पियो ने अचानक श्रद्धालुओं की भीड़ को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक स्कॉर्पियो लेकर मौके से फरार हो गया, जिससे श्रद्धालुओं में और अधिक आक्रोश फैल गया।