झुंझुनूं: जिले में पुलिस थाना सुलताना क्षेत्र में अपहरण, मारपीट और डकैती की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेन्द्र सिंह राजावत और वृताधिकारी विकास धींधवाल के सुपरविजन में थानाधिकारी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने वारदात में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार 3 जुलाई 2025 को किठाना गांव से एक युवक को जबरन अपहरण कर ले जाया गया और बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की गई। इस दौरान उससे 30 हजार रुपए भी छीने गए। मारपीट के बाद युवक को भैसावत रोड पर फेंक दिया गया। गंभीर रूप से घायल युवक को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल लाया गया, जहां उसने उपचार के दौरान पुलिस को बयान दिया। इस आधार पर सुलताना थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर आरोपियों की तलाश कर राजेश उर्फ कपिल, नरेन्द्र उर्फ एलेक्स वर्मा, विकास कुमार और हिस्ट्रीशीटर जगवीर उर्फ जग्गा को गिरफ्तार किया। इनके पास से वारदात में प्रयुक्त डस्टर कार (RJ 18 CA 8858), हथौड़ा और पीड़ित युवक का मोबाइल बरामद किया गया है।
इससे पहले एक अन्य आरोपी अभिषेक उर्फ बिट्टू सौरखी को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों में राजेश किठाना निवासी, एलेक्स वर्मा चिड़ावा निवासी, विकास कुमार हमीरवास अगवाना खुर्द निवासी और जगवीर बेरला का रहने वाला है, जो कि सूरजगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी रविन्द्र कुमार के अलावा कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार, प्रकाश, स्नेह कुमार, सीताराम और कृष्ण कुमार शामिल रहे। इन सभी की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई से मामले का जल्द खुलासा संभव हो सका।
पुलिस की इस कार्यवाही को लेकर ग्रामीणों ने संतोष जताया है और उम्मीद जताई कि अपराधियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच जारी है।