झुंझुनूं: अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) के झुंझुनूं सर्कल से जारी ऑफिस ऑर्डर नंबर 287, दिनांक 04 नवंबर 2025 के अनुसार, दुलीचंद बर्गुजर, एक्सईएन (आईटी) AVVNL झुंझुनूं को उनके मौजूदा कार्यों के साथ-साथ एक्सईएन (O&M) चिड़ावा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह आदेश प्रबंध निदेशक (MD) के निर्देशानुसार जारी किया गया है।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि दुलीचंद बर्गुजर अब से चिड़ावा में एक्सईएन (O&M) की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। यह आदेश सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर (JJC), AVVNL झुंझुनूं द्वारा हस्ताक्षरित है।





