सूरजगढ़, 16 जून 2025: भारतीय सेना के जवान विक्रम सिंह की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस थाना सूरजगढ़ ने इस प्रकरण में चौथी आरोपी निकिता गजराज को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
कार्रवाई झुंझुनू के कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के निर्देशानुसार और चिड़ावा वृताधिकारी विकास धींधवाल के पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस थाना सूरजगढ़ के थानाधिकारी हेमराज के नेतृत्व में गठित टीमों ने अनुसंधान के आधार पर अमरपुरा कलां निवासी 21 वर्षीय निकिता गजराज पुत्री अनिल कुमार को गिरफ्तार किया।

गौरतलब है कि 10 जून की शाम करीब 6 बजे भारतीय सेना में कार्यरत विक्रम सिंह (40), पुत्र जगमाल सिंह, निवासी अमरपुरा कलां, अपनी ड्यूटी के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बड़सरी का बास के पास शराब ठेके के निकट एक काली स्कॉर्पियो ने उनकी गाड़ी को रोका। गाड़ी में सवार अविनाश उर्फ घघला पुत्र अनिल कुमार निवासी अमरपुरा कलां, मनीष उर्फ सोनू पुत्र दलीप सिंह निवासी किढवाना और उनके अन्य साथियों ने गाली-गलौज करते हुए विक्रम की गाड़ी का पीछा किया।
बताया गया है कि सरजीत की दुकान के पास से इन आरोपियों ने विक्रम सिंह का अपहरण कर लिया और उसे स्कॉर्पियो में डालकर अविनाश के घर अमरपुरा कलां ले जाया गया। वहां आरोपियों द्वारा विक्रम सिंह के परिजनों से फिरौती की मांग की गई। इसके बाद आरोपियों और उनके परिजनों ने मिलकर सरियों, लाठियों और धारदार हथियारों से विक्रम के साथ बेरहमी से मारपीट की।
गंभीर रूप से घायल विक्रम को परिजनों द्वारा सूरजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें झुंझुनू के बीडीके अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसी रात करीब 2:30 बजे उनकी मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर थानाधिकारी हेमराज और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के कुछ ही घंटों में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवा कर शव परिजनों को सौंपा गया। एफआईआर दर्ज कर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए।

अनुसंधान के क्रम में पहले ही आरोपी अविनाश, मनीष उर्फ सोनू और जानकी देवी को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब चौथी आरोपी निकिता की गिरफ्तारी से मामले की कड़ियां और स्पष्ट होने लगी हैं। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। पुलिस की ओर से मामले की तह तक पहुंचने के लिए गहन जांच जारी है।