सूरजगढ़: किसानों की शिकायतों को देखते हुए प्रशासन ने सही गिरदावरी कराने का आश्वासन दिया है। पंचायत समिति सदस्य सोमवीर लाम्बा और वीर तेजाजी विकास संस्थान अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया के नेतृत्व में किसानों का प्रतिनिधिमंडल उपखंड अधिकारी दीपक चंदन से मिला। अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि खराब फसलों का सही आकलन कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी और किसानों को न्यायपूर्ण मुआवजा दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
किसानों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा उपखंड अधिकारी के पास
किसानों ने बताया कि पूर्व में की गई गिरदावरी में कई कमियां थीं और वास्तविक खराबा दर्ज नहीं हो पाया। इसी को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने उपखंड अधिकारी दीपक चंदन से मुलाकात की। अधिकारी ने कहा कि वे स्वयं खेतों का निरीक्षण करेंगे। किसानों से अपील की गई कि वे सर्वे में सहयोग करें ताकि सटीक रिपोर्ट बनाकर मुआवजा भेजा जा सके।
सही आंकलन से मिलेगा न्यायपूर्ण मुआवजा
उपखंड अधिकारी ने साफ किया कि किसानों के साथ अन्याय नहीं होगा। फसलों के खराबे का सही आकलन कर उन्हें वाजिब मुआवजा दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी। किसानों को किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।
ग्रामीणों की रही सक्रिय भागीदारी
इस अवसर पर सुनिल बिजारणियां जाखोद, महावीर सिंघल, वेदपाल बिजारणियां, रमेश ठेकेदार, बानवीर भड़िया, वेदपाल ठोलिया, सुभाष बिजारणियां, चिरंजीलाल, सुभाष मैचू, सुरेश गर्सा, श्रवण भालोठिया, हेमन्त लुनायच, रंगलाल मिस्त्री, रघुवीर काजला, अमित कुमार और सुरेन्द्र बिजारणियां सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में कहा कि सही गिरदावरी से किसानों को बड़ा राहत मिलेगी।





