पिलानी: पिलानी के लोहारू रोड स्थित बसंत धाम मंदिर परिसर में शनिवार को धार्मिक श्रद्धा और आस्था से परिपूर्ण वातावरण के बीच बालाजी, खाटू श्याम और शिव परिवार के मंदिरों की विधिवत नींव रखी गई। बसंत धाम सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में वैदिक रीति अनुसार भूमि पूजन पंडित रजत शास्त्री के निर्देशन में संपन्न हुआ।
सुबह आरंभ हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर परिसर मंत्रोच्चारण और पूजा-अनुष्ठानों से गूंज उठा, जिससे वातावरण भक्तिमय बन गया। भूमि पूजन के पश्चात सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई, जिसमें भक्तों ने श्रद्धा से भाग लिया।
कार्यक्रम में महिला श्रद्धालुओं की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही। उन्होंने न केवल पूजा-पाठ में हिस्सा लिया बल्कि आयोजन की व्यवस्थाओं में भी सक्रिय योगदान दिया। पूजा स्थल की सजावट, पूजन सामग्री की व्यवस्था और प्रसाद वितरण में महिलाओं ने सेवा भावना के साथ सहयोग किया।
आयोजन में विशेष रूप से देवांश, ध्रुव, मोहित, मोनिश, पवन, विक्की योगी, जागृत, सज्जत, अनिल शर्मा, मानसिंह, दिलीप और कृष्ण सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से इस नव-निर्माण कार्य में भाग लेकर पुण्य अर्जित किया।
बसंत धाम मंदिर पिलानी में तीन प्रमुख देवताओं के मंदिर निर्माण की यह पहल न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि सामाजिक समरसता और श्रद्धा को एकजुट करने का भी प्रयास है। आयोजकों के अनुसार आने वाले समय में मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण भव्यता के साथ संपन्न किया जाएगा और क्षेत्रवासियों के लिए यह आस्था का एक नया केंद्र बनेगा।
यह आयोजन स्थानीय धार्मिक चेतना और परंपरागत मूल्यों को पुनः जाग्रत करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के रूप में देखा जा रहा है। मंदिर निर्माण की यह शुरुआत पिलानी क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बन गई है।