Thursday, July 31, 2025
Homeपिलानीपिलानी में कुंभाराम नहर के लिए हस्ताक्षर अभियान, जीणीजाट मोहल्ला में महिलाओं...

पिलानी में कुंभाराम नहर के लिए हस्ताक्षर अभियान, जीणीजाट मोहल्ला में महिलाओं ने दिया समर्थन, हस्ताक्षर अभियान में उमड़ी भीड़

पिलानी, 27 मई 2025: पिलानी के जीणीजाट मोहल्ले में नहर के पानी की मांग को लेकर सोमवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन कार्यकर्ताओं द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। अभियान को लोगों का जोरदार समर्थन मिला और सुबह से ही लोगों ने लंबी कतारें लगा कर हस्ताक्षर किए। इस दौरान पानी की किल्लत से त्रस्त महिलाओं ने खुलकर अपना आक्रोश भी व्यक्त किया।

Advertisement's
Advertisement’s

क्षेत्र की महिलाओं ने आंदोलनकारी युवाओं को बताया कि किस तरह उन्हें हर रात पानी के इंतजार में जागना पड़ता है। महिलाओं का कहना था कि सप्लाई के पानी से मुश्किल से दो से पांच बाल्टी ही मिल पाती है, जिससे घर की जरूरतें पूरी नहीं हो पातीं। स्थानीय निवासी गीता शर्मा ने कहा कि जलदाय विभाग सिर्फ औपचारिकता निभा रहा है। टंकी से पानी की सप्लाई तीन दिन में 1 बार केवल कुछ मिनट के लिए की जाती है। विमल, रेनू, मंजू और उषा व अन्य महिलाओं ने कहा कि अब उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।

रविकांत पांडे ने अपने वक्तव्य में कहा कि इतिहास गवाह है, जब भी आमजन की पीड़ा बढ़ी है, तब देश के युवाओं ने आगे बढ़कर उसे आवाज दी है। उन्होंने कहा कि आज फिर से ऐसे ही युवाओं की जरूरत है, जो लोगों के आंसू पोंछ सकें। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे आगे आएं और इस जनआंदोलन का हिस्सा बनें।

शंकर दहिया ने कहा कि नेताओं के लिए जनता सिर्फ वोट की फसल है। लेकिन अब जब तक पानी नहीं मिलेगा, तब तक वोट भी नहीं दिया जाएगा। मौके पर मौजूद लोगों ने एक स्वर में नारा लगाया- “पानी नहीं तो वोट नहीं।”

विष्णु वर्मा ने बताया कि यह आंदोलन 10 अप्रैल से लगातार चल रहा है और अब तक हजारों लोग अपने हस्ताक्षर से समर्थन दे चुके हैं। इन हस्ताक्षरों के साथ मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। अगर मांग पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। महावीर प्रसाद शर्मा ने कहा कि अब एक-एक बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। कुंभाराम लिफ्ट कैनाल परियोजना से पिलानी को जोड़ कर ही इस संकट का स्थायी समाधान में किया जा सकता है।

Advertisement's
Advertisement’s

ये हुए शामिल

हस्ताक्षर अभियान में एआईडीवाईओ कार्यकर्ताओं के साथ कृष्ण कुमार, संजय सोनी, विशाल सैनी, राजकुमार, मोनिका, अशोक कुमार, अनीता शर्मा, सांवरमल, पंकज कुमार, रमेश, रविंद्र शर्मा, हर्षवर्धन, रामचंद्र शर्मा, किरण सहित अन्य क्षेत्रवासी शामिल हुए। पानी की मांग को लेकर लोगों का यह जनजागरण अब एक आंदोलन का रूप ले रहा है। क्षेत्रवासी प्रशासन से जल्द समाधान की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!