झुंझुनूं: मेघवाल समाज चेतना संस्थान की ओर से 26 अक्टूबर 2025 को झुंझुनूं में एक भव्य मेघवाल महाकुंभ एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करना और सामाजिक चेतना को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आंबेडकर भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई।
संस्थान के जिलाध्यक्ष सुरेश चित्तौसा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विशाल कार्यक्रम 26 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से मंगलम विहार स्थित एस्सार पेट्रोल पंप के सामने आयोजित होगा।
डिप्टी CM बैरवा होंगे मुख्य अतिथि, ये हस्तियां भी करेंगी शिरकत
इस महाकुंभ में मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा शामिल होंगे। समारोह की अध्यक्षता अजमेर डिस्कॉम के एमडी के.पी. वर्मा करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान पुलिस के पूर्व डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा, पिलानी विधायक पितराम काला, पूर्व संभागीय आयुक्त पी.सी. बेरवाल, पूर्व संयुक्त शासन सचिव (वित्त) इंद्र राज मेघवाल, सीकर सर्किल इंस्पेक्टर इंद्राज मरोडिया और भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया भी मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त, उदयपुर की ज्ञान ज्योति निःशुल्क कोचिंग के संस्थापक और मोटिवेशनल स्पीकर राहुल मेघवाल भी कार्यक्रम में युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे।
इन प्रतिभाओं का होगा सम्मान
समारोह समिति के सदस्य पवन आलडिया और राजकुमार दायमा ने बताया कि कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2024-25 की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसमें 8वीं कक्षा में 90% से अधिक अंक लाने वाले, तथा 10वीं, 12वीं, स्नातक और स्नातकोत्तर में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, RAS, IIT, NEET जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफल होने वाले और राजकीय सेवा में चयनित युवाओं के साथ-साथ किसी भी क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाली प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जाएगा।
तैयारियों को लेकर बांटी गईं जिम्मेदारियां
बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष सुरेश चित्तौसा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी। पवन आलडिया और कैलाशदास को गुढ़ा मोड़ से कार्यक्रम स्थल तक रैली संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, खेतड़ी ब्लॉक में प्रचार का जिम्मा रामू मेघवाल, भगत सिंह और सीताराम त्यागी को सौंपा गया है। इसी तरह, मलसीसर के लिए परमेश्वर लाल और राजकुमार दायमा, तथा चिड़ावा के लिए धीरज मेघवाल और धर्मपाल बंटी लपरा को प्रचार कमेटी की जिम्मेदारी दी गई है।





