झुंझुनूं: जिले के बिरमी गांव निवासी मृतक सुभाष मेघवाल को न्याय दिलाने की मांग को लेकर चल रहे धरने के दौरान समाजसेवी एवं भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। उसी वचन को निभाते हुए दहिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज सुभाष मेघवाल के घर पहुंचकर उनकी पत्नी मनोज देवी को 51 हजार रुपये की नकद सहायता राशि सौंपी।
प्रतिनिधिमंडल ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की और आश्वासन दिया कि राजेश दहिया की ओर से भविष्य में भी हर संभव सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस मुश्किल घड़ी में आर्थिक और मानसिक संबल मिलना परिवार के लिए राहत देने वाला कदम है।
परिवार से मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में ताराचंद चोपड़ा, सीताराम बास बुडाना, महेश जसरापुर, पवन भूकल, अधिवक्ता उमेद बरवड़ और सुनील मेहरा (चिड़ावा) सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने सुभाष मेघवाल की मृत्यु को समाज के लिए एक दुखद घटना बताया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी दोहराई।
उल्लेखनीय है कि सुभाष की हत्या के बाद परिजनों और स्थानीय समाजजनों ने न्याय की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया था। उसी क्रम में विभिन्न संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी समर्थन व्यक्त किया था। अब इस आर्थिक सहायता के माध्यम से पीड़ित परिवार को संकट के समय में सहयोग देने का एक प्रयास किया गया है।