चिड़ावा, 18 जुलाई: झुंझुनू जिले के चिड़ावा में एक कोचिंग छात्र ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। रेलवे स्टेशन से कुछ दूर चौहानों के ढाणी अंडरपास के पास यह घटना आज सुबह हुई। मृतक की पहचान नरहड़ निवासी अक्षय कुमार के रूप में हुई है। वह विकास वर्मा का पुत्र था।
अक्षय 18 वर्ष का था और झुंझुनू में एक कोचिंग संस्थान से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसने बीकानेर-जोधपुर ट्रेन के सामने छलांग लगाई।
मृतक की पॉकेट से चिड़ावा उप जिला अस्पताल की 14 जुलाई की बनवाई हुई ओपीडी की स्लिप भी मिली है साथ ही वर्धमान महावीर यूनिवर्सिटी का आरएससीआईटी कम्प्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट भी मिला है। अभी यह ज्ञात नहीं हुआ है कि वह कब और कैसे रेलवे की पटरियों के पास पहुंचा।
पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। इस कारण आत्महत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शव को चिड़ावा रेलवे स्टेशन पर रखवाया गया है। पुलिस परिजनों को सूचित करने का प्रयास कर रही है और मामले की जांच कर रही है।