Friday, November 22, 2024
HomeदेशRedmi Pad SE: 8000mAh बैटरी और 11-इंच डिस्प्ले वाला शानदार टैबलेट भारत...

Redmi Pad SE: 8000mAh बैटरी और 11-इंच डिस्प्ले वाला शानदार टैबलेट भारत में हुआ लॉन्च, कीमत भी कम!

Redmi Pad SE: 8000mAh बैटरी और 11-इंच डिस्प्ले वाला शानदार टैबलेट भारत में हुआ लॉन्च, कीमत भी कम!शाओमी ने 23 अप्रैल को भारत में ‘स्मार्टर लिविंग इवेंट’ में अपना Redmi Pad SE टैबलेट लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट पिछले साल अगस्त में चीन में लॉन्च किया गया था और अब भारतीय बाजार में भी उपलब्ध है।

Redmi Pad SE में 11-इंच का FHD+ डिस्प्ले है, जिसमें 1920 x 1200 पिक्सल का रिजॉल्यूशन, 400 nits की ब्राइटनेस, 180Hz का टच सैंपलिंग रेट और 90Hz का रिफ्रेश रेट है। यह टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 4GB/6GB/8GB LPDDR4x रैम और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है।

Redmi Pad SE में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 AC, ब्लूटूथ 5.0 और USB टाइप-सी पोर्ट है।

इस टैबलेट की सबसे बड़ी खासियत इसकी 8,000mAh की बैटरी है, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। शाओमी का दावा है कि यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर 15 घंटे तक वीडियो प्लेबैक का समय दे सकती है।

Redmi Pad SE तीन रंगों में उपलब्ध है: ग्रेफाइट ग्रे, लैवेंडर पर्पल और ग्रीन। 4GB/128GB मॉडल की कीमत ₹12,999, 6GB/128GB मॉडल की कीमत ₹13,999 और 8GB/128GB मॉडल की कीमत ₹14,999 है।

Redmi Pad SE 24 अप्रैल से अमेज़न, Flipkart, Xiaomi वेबसाइट और Xiaomi रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Redmi Buds 5A भी हुआ लॉन्च

Redmi Pad SE के साथ, शाओमी ने Redmi Buds 5A नामक TWS इयरबड्स भी लॉन्च किए हैं। इन इयरबड्स में 12mm डायनेमिक ड्राइवर, ब्लूटूथ 5.0 और IPX4 वाटर रजिस्टेंस है। शाओमी का दावा है कि Redmi Buds 5A एक बार चार्ज करने पर 20 घंटे तक चल सकते हैं। इनकी कीमत ₹1,499 है और ये 29 अप्रैल से Mi.com, Xiaomi स्टोर्स और रिलायंस स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!