चिड़ावा – राजस्थान राज्य स्तरीय गतका चैंपियनशिप 2025 में चिड़ावा के एम आर एस प्रनामी स्कूल के छात्र विराट मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल, परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया।
अंडर-14 वर्ग में शानदार प्रदर्शन
विवेकानंद पब्लिक स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में अंडर-14 कैटेगरी में विराट मिश्रा ने लगातार छह टीमों को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उनकी इस जीत पर लेफ्टिनेंट आर डी शर्मा ने कहा कि यह उपलब्धि चिड़ावा और पूरे झुंझुनूं जिले के लिए गर्व की बात है।
11 जिलों की टीमों ने लिया हिस्सा
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 11 जिलों की टीमें उतरीं और खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार बेहतरीन खेल दिखाया। लेकिन विराट मिश्रा ने अपने आत्मविश्वास और संघर्ष से सबको पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।
स्कूल परिवार ने दी बधाई
एम आर एस प्रनामी स्कूल परिवार ने विराट मिश्रा को सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर संरक्षक बजरंग लाल शर्मा, निदेशक अनिल दाधीच, सचिव अरविंद दाधीच, प्रबंध निदेशक लेफ्टिनेंट आर डी शर्मा और प्रधानाचार्या निहारिका शर्मा ने विराट की इस उपलब्धि को प्रेरणादायी बताया।