Saturday, August 23, 2025
HomeखेलIND Vs ENG: भारत के लिए संकटमोचक बने रवींद्र जडेजा, जड़ डाला...

IND Vs ENG: भारत के लिए संकटमोचक बने रवींद्र जडेजा, जड़ डाला 21वां टेस्ट अर्धशतक

IND Vs ENG: राजकोट इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बनकर उभरे हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 33 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन रोहित शर्मा के साथ मिलकर रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया की पारी को संभाल लिया. शानदार बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने होम ग्राउंड पर 21वां अर्धशतक पूरा किया. पहले दिन का दूसरा सेशन खत्म होने तक रवींद्र जडेजा ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 152 रन की पार्टनरशिप कर ली थी. इतना ही नहीं टी होने तक रवींद्र जडेजा 68 रन बनाकर नाबाद रहे और तेजी से शतक की ओर आगे बढ़ रहे हैं.

रवींद्र जडेजा पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म दिखा रहे हैं. पहले टेस्ट की पहली पारी में भी रवींद्र जडेजा ने 87 रन की पारी खेली हालांकि दूसरे टेस्ट में चोटिल होने की वजह से रवींद्र जडेजा खेल नहीं पाए. रवींद्र जडेजा ने 68 रन की नाबाद पारी में 130 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके लगाए और एक छक्का भी जड़ा. 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए प्रमोट होने के बाद जडेजा ने भारत को मुश्किल स्थिति से निकाल दिया है.

भारत की बेहद खराब शुरुआत

सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही. पिछले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर मार्क वुड का शिकार बने. शुभमन गिल भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और बिना खाता खोले ही वह मार्क वुड की गेंद पर चलते बने. दूसरा टेस्ट खेल रहे रजत पाटिदार ने एक बार फिर से निराश किया. पाटिदार महज 5 रन बनाकर हार्टले का शिकार बन गए हैं. हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी सेशन तक भारत का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया.</p>

स्त्रोत – ABP Live न्यूज़

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!