Sunday, July 27, 2025
Homeचिड़ावाAll India Tour: साइकिल से भारत यात्रा पर निकले चिड़ावा के 2...

All India Tour: साइकिल से भारत यात्रा पर निकले चिड़ावा के 2 युवा दोस्त, 6 महीने में 20 राज्यों के भ्रमण का लक्ष्य तय करके निकले

चिड़ावा, 10 अगस्त 2024: (अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं और लाइफ में नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं, तो आपको चिड़ावा के इन दो नौजवानों की कहानी जरूर पसंद आएगी। ये दो नौजवान साइकिल से पूरे देश की यात्रा पर निकले हैं। इनके जोश और जज्बे की कहानी आपको भी प्रेरित करेगी।)

All India Tour: 2 young friends of Chirawa set out on a bicycle tour to India, setting a target of touring 20 states in 6 months

India Tour On Cycle: घूमने (Travel) का जुनून इंसान को कहीं भी ले जा सकता है। अगर आप ज़िन्दगी में कोई लक्ष्य तय कर लें तो उसके पीछे भागने का मज़ा भी किसी नशे से कम नहीं होता। ऐसा ही नशा हमारे देश के दो युवाओं को चढ़ा है। इन दोनों युवाओं का लक्ष्य है साइकिल (Cycle) से पूरे देश की यात्रा करना। जी हां, सुनने में तो यह काफी कठिन लगता है, लेकिन इन्होंने अब ये ठान लिया है कि वे इस लक्ष्य को पाकर रहेंगे।

चलिए अब आपको इन दोनों युवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। ये हैं हैं राजस्थान (Rajasthan) में झुंझुनू (Jhunjhunu) जिले के चिड़ावा (Chirawa) कस्बे के रहने वाले आनन्द जांगिड़ (Anand Jangir) और नितेश जांगिड़ (Nitesh Jangir)। दोनों युवक दोस्त हैं और दोनों ने ही एक साथ भारत यात्रा करने का निर्णय लिया है।

All India Tour: 2 young friends of Chirawa set out on a bicycle tour to India, setting a target of touring 20 states in 6 months

शहीदों के सम्मान को समर्पित की अपनी यात्रा

राजस्थान में खासतौर पर शेखावाटी क्षेत्र में सेना के प्रति जो जुनून और सम्मान है, वो शब्दों में बयां नहीं किया जासकता। यहां देश की सेवा करते हुए शहीद होने से बड़ा गौरव कुछ नहीं हो सकता। शहीदों के सम्मान में निकलने वाली तिरंगा यात्राओं में उमड़ने वाली हजारों की भीड़ इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। आनन्द और नितेश ने अपनी यात्रा को इन्हीं शहीदों के सम्मान को समर्पित किया है। यात्रा को “शहीद सम्मान यात्रा” नाम दिया है। दोनों युवाओं ने आज भारत यात्रा पर रवाना होने से पहले मीडिया को बताया कि यात्रा मार्ग में जहां भी किसी शहीद का स्मारक आयेगा, वहां जा कर वे उन्हें नमन करेंगे।

एसडीएम गुप्ता और सीआई सामरिया ने रवाना किया

All India Tour: 2 young friends of Chirawa set out on a bicycle tour to India, setting a target of touring 20 states in 6 months

परमहंस पण्डित गणेश नारायण जी (बावलिया पण्डित) के समाधि स्थल पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में चिड़ावा एसडीएम बृजेश कुमार गुप्ता और थानाधिकारी विनोद सामरिया ने हरी झंडी दिखा कर आनन्द और नितेश को “शहीद सम्मान भारत यात्रा” पर रवाना किया।

एसडीएम बृजेश कुमार गुप्ता और थानाधिकारी विनोद सामरिया

इस दौरान एसीबीईओ सुशील कुमार दाधीच, महात्मा गांधी स्कूल के प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार वर्मा, शेखर शर्मा, निरंजन लाल शर्मा, परमानन्द , विकास, राजवीर नेहरा, सुनील दाधीच, विजय कुमार, समीर सिंह शेखावत, मुकेश जलिंद्रा, सुरेश जांगिड़, उमराव जांगिड़, सत्यवीर, पवन, मितेश, रविन्द्र, पंकज, झंडीप्रसाद, छोटूराम, निधि, कोमल जोशी, शारदा, पूजा, निर्मला, सोनम, नीलम सहित शहर के अन्य गणमान्यजन व महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल के विद्यार्थी भी दोनों युवाओं को साइकिल से भारत यात्रा के लिए रवाना करने हेतु परमहंस पण्डित गणेश नारायण जी समाधि स्थल पहुंचे थे।

देश के 18 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी शहीद सम्मान यात्रा

शनिवार, 10 अगस्त, 2024 को सुबह 10 बजे प्रारम्भ हुई यह यात्रा लगभग 6 महीने में पूरी होगी। शहीद सम्मान यात्रा देश के 18 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी। आनन्द और नितेश ने बताया कि वे इस दौरान हरियाणा, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात के विभिन्न शहरों से होते हुए वापस राजस्थान आयेंगे।

जानिए दोनों युवाओं के बारे में

आनन्द कुमार जांगिड़ (24वर्ष) पुत्र सुरेश जांगिड़ चिड़ावा में पिलानी रोड़ स्थित विधायक नगर, वार्ड नं 35 और नितेश कुमार जांगिड़ (24वर्ष) पुत्र उमराव जांगिड़ वार्ड नं 26, सूरजगढ़ बाईपास, चिड़ावा के रहने वाले हैं। दोनों नौजवान बचपन के मित्र हैं और दोनों की स्कूल/कॉलेज की शिक्षा चिड़ावा में ही हुई है। आनन्द बीए फाइनल ईयर का स्टूडेंट और नितेश कॉमर्स ग्रेजुएट है। दोनों युवाओं ने बताया कि यात्रा को प्लान करना अपने आप में काफी चैलेंजिंग था। सबसे बड़ी मुसीबत थी कि इसके लिए घर वालों को कैसे मनाएं। क्योंकि स्टडी के बाद दोनों के पिता चाहते थे कि वे कोई व्यवसाय करें। आनन्द ने बताया कि जब उन्होंने साइकिल से भारत यात्रा की बात पिता से की तो उन्होंने स्पष्ट मना कर दिया। यही रिएक्शन नितेश को भी अपने पापा से मिला। इसके बाद आनन्द ने अपनी मम्मी पूजा जांगिड़ को और नितेश ने अपनी मम्मी निर्मला जांगिड़ से इसके बारे में बात की। मुश्किल से दोनों की माताओं ने इसके लिए अपने पतियों को मनाया, जिसके बाद कई शर्तों के साथ उन्होंने इस यात्रा के लिए अपनी स्वीकृति दी।

पूरी तैयारी के साथ रवाना हुए हैं साइकिल से भारत की यात्रा के लिए

साइकिल से यात्रा के दौरान वे अपना टेंट साथ लेकर गए हैं। इसके अलावा खाना बनाने का कुछ सामान भी उन्होंने अपने साथ रखा है। आनन्द और नितेश ने बताया कि उन्होंने फरवरी/मार्च 2025 तक इंडिया टूर (India Tour) को पूरा कर लेने का टारगेट डिसाइड किया है। आनन्द और नितेश अपनी यात्रा से जुड़े सारे अपडेट्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर लगातार अपलोड करते रहेंगे।

Anand Kumar Jangir:
Youtube channel : AKJ-Travelling-1999

Nitesh Kumar Jangir:
Youtube channel : NKJ Travelling

दोनों युवाओं ने बताया कि उनकी ये यात्रा उनके जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य है। फिलहाल इससे ज्यादा जरूरी उनके लिए कुछ और नहीं है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!