Thursday, November 21, 2024
Homeराजस्थानAAP राजस्थान उम्मीदवार सूची; AAP ने राजस्थान चुनाव में उम्मीदवारों की तीसरी...

AAP राजस्थान उम्मीदवार सूची; AAP ने राजस्थान चुनाव में उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की,

इस लिस्ट में 16 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान;

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

AAPRajasthan Candidate List: आम आदमी पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 16 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। सादुलशहर से गुरविंदर कौर बरार को अपना टिकट मिला है। इससे पहले आज बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने 5 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी। आइये जानते हैं केजरीवार के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने राजस्थान की किन सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है…

देर रात लिस्ट जारी करते हुए आम आदमी पार्टी ने अपने 16 और प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने सादुलशह से गुरविंदर कौर बरार के अलावा, करनपुर विधानसभा सीट से सुखविंदर सिंह वानर, सूरतगढ़ से लीलाधर स्वामी, पीलीबंगा से विरेंदर मेघवाल को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने आदर्श नगर से उमर दराज को अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा केजरीवाल की पार्टी ने अलवर ग्रामीण सीट से महावीर प्रसाद रजोरिया और राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ से नंदलाल मीणा को मैदान में उतारा है। टोडाभीम से आशाराम मीण के और पुष्कर से अक्षयराज को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। राजस्थान की डीडवाना से रामनिवास रायल और डेगना से गणेश मीणा को टिकट दिया है। नवान सीट से गजेंदर सिंह कुलकर्णी, जबकि असिंद सीट से राणा खान को टिकट मिला है। बूंदी विधानसभा सीट से किशन लाल मीणा जबकि अंता सीट से ओम गोचर आम आदमी पार्टी से अपनी किस्मत आजमाएंगे।

दो दिन पहले भी आम आदमी पार्टी ने राजस्थान की 23 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया था। राजस्थान में कांग्रेस ने भी अब तक 95 सीटों पर अपने कैंडिडेट्स का ऐलान कर दिया है, जबकि भाजपा ने भी 124 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। ‘आप’ की तीसरी लिस्ट के साथ ही अब राजस्थान में प्रत्याशियों की संख्या 60 हो गई है।  पिछली बार हुए विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने राजस्थान की 200 सीटों में से 142 सीटों पर चुनाव लड़ा था। राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा, जबकि चुनाव परिणामों की घोषणा 5 राज्यों की एक साथ 3 दिसंबर को होगी।

[ad_2]

स्त्रोत – Live Hindustan न्यूज़

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!