सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंड्रेला में रोगोपचार के लिए आने वाले मरीजों को अब अस्पताल में ही डिजीटल एक्स रे मशीन की सुविधा भी उपलब्ध हो पाएगी। शुक्रवार, 2 फरवरी को सीएचसी पर आयोजित कार्यक्रम में डिजीटल एक्स रे मशीन का उद्घाटन किया जाएगा।
सीएचसी मंड्रेला के प्रभारी डॉ. अशोक नूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि डिजीटल एक्स रे मशीन के उद्घाटन के लिए दोपहर 2:15 बजे एक समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेश दहिया व विशिष्ट अतिथि सीएमएचओ झुंझुनू डॉ. राजकुमार डांगी होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मंड्रेला सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत करेंगे।
आपको बता दें कि सीएचसी मंड्रेला पर अब तक डिजीटल एक्स रे मशीन की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। यहां रोगोपचार के लिए आने वाले ग्राम पंचायत क्षेत्र के मरीजों व उनके परिजनों द्वारा लम्बे समय से डिजीटल एक्स रे मशीन की मांग की जा रही थी। इस मशीन के उद्घाटन के बाद यहां आने वाले मरीजों को अब अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा।
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:-