राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को कहा कि पेपर लीक के जरिए युवाओं के साथ धोखाधड़ी करने वाले किसी भी दोषी को माफ नहीं किया जाएगा। सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में ‘पेपर लीक’ और नकल संबंधी मामलों की तफ्तीश के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। एसआईटी ने काम शुरू कर दिया है। सीएम भजनलाल शर्मा बुधवार को नागौर के खिंयाला में आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शिविर के अवलोकन के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता प्रदेशवासियों को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध करवाने की है। इसके लिए संकल्प पत्र में किए गए वादे के मुताबिक गैंगस्टर एवं संगठित तौर पर अपराध करने वालों पर नकेल कसने के लिए ‘एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स’ का गठन किया गया है।
भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में ‘पेपर लीक’ व नकल संबंधी प्रकरणों की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया है। राज्य सरकार संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को निभाएगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दी हुई प्रत्येक ‘गारंटी’ को पूरा किया जाएगा।
भजनलाल शर्मा ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ (Viksit Bharat Sankalp Yatra) का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनहितैषी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाना है। प्रधानमंत्री का संकल्प है कि यात्रा के दौरान कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से वंचित नहीं रहे। इस लिए जन भागीदारी की भी आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने आमजन से अपील की कि वे अपने गांव-मोहल्ले के हर वंचित व्यक्ति को शिविरों के बारे में जानकारी दें।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Rajasthan Chief Minister Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि राजस्थान ‘विकसित भारत संकल्प’ यात्रा के तहत कई योजनाओं का लाभ देने में देश में अग्रणी राज्यों में शामिल है। राज्य में अब तक 5300 से अधिक स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। इनमें 65 लाख से अधिक प्रदेशवासियों ने शिविरों में हिस्सा लिया है। उन्होंने सीकर की ग्राम पंचायत बोसाना में एक अन्य सभा को भी संबोधित किया और मोदी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।