राजस्थान पब्लिक स्कूल समिति द्वारा संचालित राजस्थान स्पोर्ट्स अकेडमी में 4 दिवसीय फ्री स्पोर्ट्स कैंप का आज उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के अवसर पर क्रिकेट मैच राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग कॉलेज व राजस्थान क्रिकेट क्लब चिड़ावा के बीच खेला गया।
उद्घाटन मैच में संस्था निदेशक शिक्षाविद श्रीराम थालौर, सचिव संजय थालौर,चेयरपर्सन नितिका थालौर और संस्था के एमडी गोपीचंद जांगिड़, पीजी कॉलेज एजुकेशन डायरेक्टर डॉ. सुभाष बोला, लॉ कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर दिनेश गौतम, बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ.अरविंद भालोठिया, नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य संगीता शर्मा, आबिदा खान, आरपीएस प्राचार्य अंजना सोमरा, कोच इरशाद खान, विशाल, प्रशांत मलिक, कुरड़ाराम डारा, महावीर कोठारी आदि उपस्थित रहे।
संस्था प्रबंधन ने बताया कि कैंप आम लोगों के लिए भी चार दिन फ्री रहेगा। इस दौरान सभी प्रकार के खेल जैसे लॉन्ग टेनिस, क्रिकेट, बास्केट बाॅल, वाॅलीबाॅल, खो-खो फुटबॉल आदि एनआईएस सर्टिफाइड कोच द्वारा खिलाए जाएंगे तथा खेलों की बेसिक ट्रेनिंग भी दी जाएगी।