पीएसएल 2024: 2024 में पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल का नौवां सीज़न खेला जाएगा. इस सीज़न के लिए 13 दिसंबर को ड्राफ्ट का आयोजन किया गया था, जिसमें पाकिस्तान समेत कई देशों के 400 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हुए थे. पीएसएल की सभी 6 टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड में अधिकतम 18 खिलाड़ियों को जमा कर लिया है. हालांकि, पाकिस्तान के 7 खिलाड़ी को एक भी खरीददार नहीं मिला है. ये 7 खिलाड़ी पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर्स हैं, लेकिन पीएसएल 2024 के ड्रॉफ्ट में किसी भी फ्रेंचाइजी ने इन खिलाड़ियों के नाम पर बोली नहीं लगाई.
पीएसएल में पाकिस्तान के 7 बड़े खिलाड़ी रहे अनसोल्ड
पाकिस्तान के इन 7 क्रिकेटर्स में सबसे बड़ा नाम उमर अकमल का है. उनके अलावा इस लिस्ट में हैदर अली, शारजील खान, अहमद शहजाद, आमेर यामीन, दानिश अजीज, और सोहैब मकसूद का नाम भी शामिल है. ये सभी खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट और पीएसल का बड़ा नाम हुआ करते थे, लेकिन इस साल इनकी लगातार खराब प्रदर्शन और फिटनेस की वजह से किसी भी फ्रेंचाइजी ने इन सातों में से किसी को भी अपनी टीम में शामिल करना ठीक नहीं समझा.
बहरहाल, पाकिस्तान सुपर लीग की 6 टीम लाहौर क़लंडार्स, मुल्तान सुल्तान्स, क्वेटा ग्लेडिएटर्स, पेशावर ज़ाल्मी, इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स, सभी ने अपनी-अपनी टीम में 18-18 खिलाड़ियों को शामिल करके अधिकतम 18 खिलाड़ियों का स्क्वॉड पूरा कर लिया है.
सिर्फ 108 खिलाड़ी ही हुए सोल्ड
पीएसल 2024 ड्रॉफ्ट में कुल 485 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन उनमें से सिर्फ 108 खिलाड़ियों को पीएसएल की 6 टीमों ने ड्राफ्ट किया यानी खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. बाकी 377 खिलाड़ियों अनसोल्ड रह गए, जिनमें से पाकिस्तान के ये 7 बड़े खिलाड़ी भी शामिल थे. आपको बता दें की पीएसएल के लिए रिटेंशन की घोषणा पिछले हफ्ते की गई थी, जिसमें सभी 6 फ्रेंचाइजियों को अधिकतम 8 रिटेंशन करने की अनुमति दी गई थी.
पीएसएल 2024 ड्रॉफ्ट में सोल्ड हुए कुछ बड़े नामों की बात करें तो वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड प्लेटिनम कैटेगरी से कराची किंग्स की टीम में शामिल हुए हैं. इस लिस्ट में उनके अलावा डैनिएल सैम्स, मोहम्मद नवाज़, हसन अली, शान मसूद, और शोएब मलिक जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं.
वहीं, इस्लामाबाद यूनाइटेड में शादाब खान, नसीम शाह, एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है. जबकि, लाहौर की टीम में फख़र जमान, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, डेविड वीज़, सिकंदर रज़ा, राशिद खान जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है.
मुल्तान सुल्तान की टीम में मोहम्मद रिज़वान, इफ्तिख़ार अहमद, डेविड मलान, रीजा हेंड्रिक्स, रीस टॉप्ले जैसे बड़े नाम शामिल हैं, तो वहीं, पेशावर की टीम में बाबर आज़म, रॉवमेन पॉवेल, और लुंगी एनगीडी जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है. क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम में भी रिले रूसे, जेशन रॉय, वनिंदू हसरंगा, सरफराज अहमद जैसे कई बड़े देशी और विदेशी खिलाड़ियों को चुना गया है.