मुकुन्दगढ़: थाना पुलिस ने स्थाई गिरफ्तारी वारंट में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। बिहार निवासी मोहम्मद नसीम लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है।
जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद नसीम पुत्र मोहम्मद रिजवान, जाति शेख मुसलमान, उम्र लगभग 29 वर्ष है। वह बिहार में हथौड़ी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7, हथौड़ी पट्टी, खानपुर का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से स्थाई गिरफ्तारी वारंट में वांछित चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था।
थानाधिकारी ताराचंद के नेतृत्व में हैडकांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार और इंद्रजीत ने संयुक्त प्रयास करते हुए कार्रवाई की। पुलिस टीम ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर तत्काल दबिश देते हुए उसे हिरासत में लिया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और जल्द ही मामले में अन्य तथ्यों की जानकारी भी सामने आएगी। झुंझुनू पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों में भय पैदा करने वाली साबित होगी।




