चिड़ावा/श्रीमाधोपुर: चिड़ावा के प्रतिभाशाली युवाओं ने एक बार फिर अपनी कला का लोहा मनवाते हुए पूरे शेखावाटी में क्षेत्र का नाम रोशन किया है। श्रीमाधोपुर में आयोजित हुई प्रतिष्ठित नटराज नृत्य प्रतियोगिता में चिड़ावा के ‘डीसी फ्यूजन’ डांस ग्रुप ने शानदार प्रस्तुति देते हुए समूह नृत्य श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल किया है। देर रात 1 बजे तक चले इस कड़े मुकाबले में चिड़ावा के कलाकारों ने अपने अद्भुत नृत्य कौशल से सभी का दिल जीत लिया और ट्रॉफी के साथ 11,000 रुपये का नकद पुरस्कार अपने नाम किया।
देर रात तक चले मुकाबले में ‘डीसी फ्यूजन’ ने मारी बाजी
श्रीमाधोपुर के पुराने बस स्टैंड पर रविवार रात को श्री रघुनाथ कला केंद्र द्वारा भव्य नटराज नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में एकल, युगल और समूह श्रेणियों में कई टीमों ने भाग लिया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में डीसी फ्यूजन चिड़ावा के कलाकारों ने अपनी ऊर्जावान और मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति से निर्णायक मंडल और दर्शकों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया। आयोजन समिति के तनसुख कुमावत ने परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि समूह नृत्य का खिताब डीसी फ्यूजन चिड़ावा ने जीता है। इस विजेता टीम में प्रशांत सैनी, नितेश नायक, शालू चावरिया, कोमल सैनी, विशाखा सैनी, रोहित बकोलिया और सन्नी कांवड़िया शामिल थे, जिनके बेहतरीन समन्वय और प्रदर्शन ने उन्हें विजेता बनाया।
‘डीसी फ्यूजन’ ग्रुप के लिए यह दोहरी खुशी का मौका था। ग्रुप डांस में टीम को विजय दिलाने वाले चिड़ावा के प्रशांत सैनी ने एकल नृत्य श्रेणी में भी अपना जलवा बिखेरा। उन्होंने एकल नृत्य की कठिन प्रतिस्पर्धा में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपनी व्यक्तिगत प्रतिभा का भी शानदार प्रदर्शन किया। उनकी इस दोहरी सफलता की कस्बे में खूब सराहना हो रही है।
इस भव्य नृत्य प्रतियोगिता में विजेताओं पर जमकर पुरस्कारों की वर्षा हुई। तीनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 11,000, 7,100 और 5,100 रुपए नकद के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई। समूह नृत्य में खुशी एंड पार्टी द्वितीय स्थान पर रही। एकल नृत्य में श्रीमाधोपुर की अनी कुमावत ने पहला, चिड़ावा के प्रशांत ने दूसरा, श्रीमाधोपुर के रवि ने तीसरा और नीमकाथाना के मनोज ने चौथा स्थान प्राप्त किया। युगल नृत्य में हर्बल और खुशी की जोड़ी विजेता रही, जबकि लक्षिता और धारिका दूसरे तथा अनिष्का और तनिष्का तीसरे स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में जयपुर से आए मेघा गुप्ता, हिमानी सैनी और करण कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस सफल आयोजन में कला केंद्र के अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश शर्मा और मंत्री बद्रीनारायण महर्षि का विशेष योगदान रहा।





