झुंझुनूं जिले के हरियाणा बॉर्डर एरिया के पचेरी थानान्तर्गत गांव रायपुर अहिरान में शराब ठेके के पास गैंगवार में एक बदमाश की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बुधवार रात लगभग 9 बजे हुई मर्डर की इस वारदात में मृतक और उस पर हमला करने वाले एक ही गांव के बताए जा रहे हैं।
हार्डकोर अपराधी था पप्पू, हत्यारे भी हिस्ट्री शीटर
मृतक पप्पू उर्फ पप्पिया (40 वर्ष) हार्डकोर अपराधी था। जानकारी मिली है कि बीती रात 2 बदमाश बाइक पर रायपुर अहिरान के शराब ठेके पर पहुंचे थे, जहां उनका पहले से ही वहां मौजूद पप्पू उर्फ पप्पिया के साथ झगड़ा हुआ था। झगड़े में पप्पू गम्भीर रूप से घायल हो गया था। पप्पू पर हमला करने वालों में राजवीर उर्फ धोलिया और मनोज उर्फ कालिया नाम सामने आ रहा है, जो कि उसी के गांव के पथाना के रहने वाले हैं और ये दोनों भी हार्ड कोर बदमाश हैं।
वर्चस्व को लेकर हुई लड़ाई में मारा गया पप्पू
मृतक पप्पू के खिलाफ शराब तस्करी, मारपीट, जानलेवा हमले के 15 मुकदमे दर्ज हैं जबकि पीट-पीट कर उसकी हत्या करने वाले राजवीर उर्फ धोलिया के खिलाफ 19 और मनोज उर्फ कालिया के खिलाफ 9 मुकदमे दर्ज हैं। मृतक पप्पू व आरोपियों के बीच काफी समय से वर्चस्व को लेकर गैंगवार चल रही थी।
पुलिस कर रही है हत्यारों की गिरफ्तारी के प्रयास
पचेरी कलां थाना के एसएचओ रणजीत सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची थी, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। बाद में सूचना मिली कि घायल पप्पू को उसके परिजन सिंघाना के एक निजी अस्पताल लेकर गए थे, जहां उसकी हालत गम्भीर होने पर नारनौल रैफर कर दिया गया था। बाद में नारनौल में अस्पताल में पप्पू की मौत हो गई। फिलहाल शव को बुहाना के सरकारी अस्पताल की मोर्च्यूरी में रखवाया गया है। पुलिस हालात पर नजर रखे हुए है और हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।