पिलानी: ग्राम पंचायत धींधवा आथूना में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या का समाधान हो गया है। पिलानी विधायक पितराम सिंह काला के कोटे से स्वीकृत ट्यूबवेल का ग्रामीणों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्रामीणों में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला।
ट्यूबवेल के शुरू होने से क्षेत्र में पेयजल संकट काफी हद तक कम हो जाएगा। ग्रामीणों ने विधायक पितराम सिंह काला का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मनोज भास्कर, बनवारी भास्कर, सरदाराराम, महेंद्र पायल, रामानंद नाई, बाबूलाल मेघवाल, महेश मीणा, जगदीश मेघवाल और गोपाल नायक समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से पानी की समस्या बनी हुई थी। ट्यूबवेल चालू होने के बाद अब लोगों को घर-घर पानी उपलब्ध होने लगेगा। इससे दैनिक जीवन में सहूलियत बढ़ेगी और खेती-किसानी पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।
ग्रामीणों का कहना है कि विधायक पितराम सिंह काला ने गांव की वास्तविक समस्या को समझते हुए इस ट्यूबवेल की स्वीकृति दी, जिसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं। ग्रामीणों ने भरोसा जताया कि इसी तरह विकास कार्यों में सहयोग मिलता रहेगा।