चिड़ावा (झुंझुनूं)। चिड़ावा थाना क्षेत्र के निजामपुरा ओजटू गांव में बीती रात मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
10 सितंबर 2025 को जोगेंद्र पुत्र इन्द्राज सिंह जाति जाट, उम्र 29 वर्ष, निवासी भोलु की ढाणी, निजामपुरा (ओजटू) चिड़ावा अपने घर से ओजटू दुकान पर सामान लेने गया था। वहां पहले से मौजूद सुनील उर्फ कजौड़़ से उसकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी दौरान कजौड़़ ने पीड़ित से गाली-गलौज की और लोहे की पाइप से हमला कर दिया।
पीड़ित ने बताया कि कजौड़़ ने पीछे से वार किया, जिससे उसके सिर पर गहरी चोट आई और वह घायल हो गया। पीड़ित के पास उस समय तीस हजार रुपये भी थे, जो आरोपी ने छीन लिए। पीड़ित के अनुसार, हमलावर कई बार उसे जान से मारने की धमकी दे चुका है।
घायल जोगेंद्र को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका मेडिकल कराया गया। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एफआईआर में आरोपित को धारा 115(2), 126(2), 304(2) बीएनएस के तहत नामजद किया गया है।
पीड़ित का बयान
जोगेंद्र ने कहा कि आरोपी कजौड़ पहले भी कई बार उसे धमका चुका है। घटना के बाद से वह और उसका परिवार दहशत में हैं। पीड़ित ने पुलिस से न्याय और सख्त कार्रवाई की मांग की है।