झुंझुनू: पुलिस थाना कोतवाली ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले बड़े गैंग का पर्दाफाश कर जिले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दीपक, सचिन और विकास नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 11 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। आरोपियों ने पूछताछ में झुंझुनू, सीकर और जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में 15 से 20 बाइक चोरी की वारदातें करना कबूल किया है।
300 से ज्यादा CCTV खंगालकर मिला सुराग
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत व वृताधिकारी वीरेन्द्र कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में थानाधिकारी हरजिंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस विशेष टीम ने एक माह तक लगातार निगरानी करते हुए करीब 300 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई कर गिरोह को दबोचा।
मलसीसर रोड की पहाड़ी में छुपाई गई थीं मोटरसाइकिलें
गिरफ्तार आरोपी दीपक, सचिन और विकास ने पूछताछ में खुलासा किया कि चोरी की मोटरसाइकिलें मलसीसर रोड की पहाड़ी की तलहटी में छुपाकर रखी गई थीं। आरोपी उन्हें बेचने या कबाड़ में तोड़ने की फिराक में थे। बरामद मोटरसाइकिलों में RJ18SY6725 नंबर की बाइक भी शामिल है, जिसकी चोरी की रिपोर्ट पीड़ित जसवंत जांगिड ने दर्ज करवाई थी।
पुलिस टीम का विशेष योगदान
इस सफलता में उपनिरीक्षक पवन कुमार, हैड कांस्टेबल सत्यवीर सिंह, कांस्टेबल प्रवीण, प्रदीप, योगेंद्र और रजत ने अहम भूमिका निभाई। विशेष योगदान कांस्टेबल प्रवीण, योगेंद्र और प्रदीप का रहा, जिन्होंने सुरागरसी और कार्रवाई में पुलिस को निर्णायक बढ़त दिलाई।
जिले में बाइक चोरी की घटनाओं पर लगेगी रोक
झुंझुनू पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से जिले में बाइक चोरी गिरोहों के हौसले पस्त होंगे। पुलिस का मानना है कि इस सफलता से न केवल जिले में बल्कि पड़ोसी जिलों में भी वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।