चिड़ावा: शहर में बिजली संकट गहराता जा रहा है। वार्ड नंबर 32 की नट बस्ती पिछले 20 घंटे से बिजली गुल होने की समस्या झेल रही है। परेशान लोग खेतड़ी रोड स्थित पावर हाउस में धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि एक साल से बिजली आपूर्ति की समस्या लगातार बनी हुई है और विभाग शिकायतों के बावजूद कोई स्थाई समाधान नहीं कर रहा।
20 घंटे से बिजली गुल, रातभर जागे लोग
वार्ड निवासी जगदीश ने बताया कि उनकी बस्ती में पिछले एक साल से बिजली आपूर्ति की समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि विभाग को कई बार ज्ञापन भी दिया गया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। शुक्रवार दोपहर एक बजे गई लाइट अब तक वापस नहीं आई।
जली केबल और कम वोल्टेज की समस्या
स्थानीय निवासी आलू सिंह ने कहा कि बस्ती में सप्लाई केबल पूरी तरह जल चुकी है, जिससे बहुत कम वोल्टेज में बिजली पहुंच रही है। आलू सिंह के मुताबिक उन्हें छोटे बच्चों को पूरी रात बाईपास पर लेकर घूमना पड़ा क्योंकि घरों में अंधेरा और उमस थी।
विभाग का बयान: स्थाई समाधान का आश्वासन
एईएन निधि मिश्रा ने कहा कि उन्हें इस समस्या की जानकारी आज ही मिली है। उन्होंने बताया कि वार्ड में लोड ज्यादा है, जिसके कारण बार-बार केबल जल जाती है। मिश्रा ने आश्वासन दिया कि डाइवर्ट कंडक्टर और अल्टरनेट केबल लगाकर समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा।
धरने पर अड़े लोग, बोले बिना समाधान नहीं हटेंगे
धरने पर बैठे सेना, पापुड़ी, गणगौर देवी, रुक्मा देवी, राधा देवी, तारा देवी, तुलसी, सुमन, आलम सिंह, सावाराम, प्रकाश, अमराराम ,जगदीश, जोगाराम, कैलाश कह रहे हैं कि जब तक समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया जाएगा, वे पावर हाउस से नहीं हटेंगे। लोगों की नाराजगी और विभाग की धीमी कार्रवाई से वार्ड वासियों में आक्रोश का माहौल है।