Wednesday, August 27, 2025
Homeदेशआसमान से हुई 500-500 के नोटों की 'बारिश'! बंदर ने उड़ाए शिक्षक...

आसमान से हुई 500-500 के नोटों की ‘बारिश’! बंदर ने उड़ाए शिक्षक के ₹80,000, लूटने के लिए टूट पड़ी भीड़, देखें Viral Video

औरैया, उत्तर प्रदेश: आपने अक्सर फिल्मों में नोटों की बारिश होते देखी होगी, लेकिन उत्तर प्रदेश के औरैया में यह हकीकत में हो गया! यहां एक अजब गजब मामला सामने आया है, जहां एक बंदर ने शिक्षक के 80 हजार रुपये छीनकर पेड़ से बरसा दिए। इस घटना का वायरल वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें लोग 500-500 के नोट लूटने के लिए दौड़ते नजर आ रहे हैं।

तहसील में अचानक कैसे होने लगी नोटों की बरसात?

यह हैरान कर देने वाली घटना मंगलवार को बिधूना तहसील परिसर में घटी। डोंडापुर गांव निवासी एक प्राइवेट शिक्षक जमीन का बैनामा कराने के लिए आए थे। उन्होंने बैनामा के लिए लाए 80 हजार रुपये अपनी बाइक की कपड़े वाली डिग्गी में रखे हुए थे। जब वह अधिवक्ता रोहिताश चंद्र के पास बैठकर कागजी कार्यवाही पूरी कर रहे थे, तभी एक बंदर उनकी बाइक पर आ धमका। बंदर ने डिग्गी खोली और नोटों की गड्डी निकाल ली। लोगों ने जब बंदर को भगाने की कोशिश की, तो वह गड्डी लेकर पास के एक पेड़ पर चढ़ गया और वहां से एक-एक कर नोट नीचे फेंकने लगा।

भीड़ ने लूटे पैसे, पर मानवता भी दिखाई

पेड़ से 500-500 के नोटों को गिरता देख तहसील में मौजूद लोगों में उसे लूटने की होड़ मच गई। नोट टीन शेड और सड़क पर गिर रहे थे, जिन्हें उठाने के लिए लोग दौड़ पड़े। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। जब पीड़ित शिक्षक को इस घटना का पता चला, तो उन्होंने नम आंखों से सबसे अपने रुपये वापस करने का अनुरोध किया। गनीमत रही कि कई लोगों ने मानवता दिखाते हुए बटोरे हुए रुपये वापस कर दिए। शिक्षक को करीब 52 हजार रुपये वापस मिल सके, जबकि लगभग 28 हजार रुपये अभी भी गायब हैं, जिनकी खोजबीन जारी है।

वीडियो वायरल और बंदरों का आतंक

इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे पेड़ से नोट गिर रहे हैं और लोग उन्हें उठा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि तहसील परिसर में बंदरों का आतंक आम बात है। वे अक्सर लोगों का सामान और महत्वपूर्ण कागज तक छीनकर भाग जाते हैं। इस घटना ने एक बार फिर इस समस्या की ओर ध्यान आकर्षित किया है और यह चर्चा का विषय बनी हुई है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!