चिड़ावा: थाना क्षेत्र के बामनवास गांव में सोमवार देर शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के जोहड़ में बने तालाब से एक अधेड़ का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान गांव के ही निवासी मनरूप सिंह के रूप में हुई है, जो नरेगा में मजदूरी करता था।
लापता होने के बाद तालाब में मिला शव
ग्रामीणों के अनुसार मनरूप सिंह सोमवार दोपहर करीब 2 बजे से घर से लापता था। परिजनों और ग्रामीणों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। देर शाम ग्रामीणों को तालाब के किनारे उसकी चप्पलें दिखाई दीं। मंगलवार सुबह अनहोनी की आशंका पर ग्रामीणों ने चिड़ावा थाना पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और ग्रामीणों की मदद से निकाला गया शव
सूचना मिलते ही चिड़ावा थानाधिकारी आशाराम गुर्जर, एसआई ताराचंद यादव, हेड कांस्टेबल मंजू, कांस्टेबल अंकित राव मौके पर पहुंचे। तालाब में गोताखोर उतारा गया और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।
परिवार में मातम, पोस्टमार्टम की तैयारी
मृतक की पत्नी प्रेम देवी और तीन विवाहित पुत्रियों के बीच हादसे के बाद कोहराम मच गया। शव को चिड़ावा उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।