झुंझुनूं: 1सिंघाना पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी युवक रात्री के समय एक घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने जैसी वारदात में शामिल थे। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोच लिया।
शिकायत पर दर्ज हुआ मामला
पीड़िता ने थाना सिंघाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव ईशकपुरा निवासी विजय उर्फ मिंटू पुत्र लीलाधर गुर्जर और उसके साथियों ने रात में घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसकर मारपीट और छेड़छाड़ की। शोर सुनकर परिजन और पड़ोसी पहुंचे तो सभी आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गए। महिला ने बताया कि आरोपियों ने उसके बेटे को भी जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
थाना अधिकारी रामसिंह (उनि.) के नेतृत्व में गठित टीम ने आसपास के गांवों में तलाशी अभियान चलाया। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी गांव भोदन से तातीजा मेले में पहुंचे हैं। टीम ने दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने जिन बदमाशों को पकड़ा है, उनमें ईशकपुरा निवासी विजय सिंह उर्फ मिंटू गुर्जर (23 वर्ष), नानुवाली बावड़ी निवासी अजीत गुर्जर (21 वर्ष), कुरण्ड निवासी राहुल गुर्जर (20 वर्ष), देवता निवासी सुनील कुमार उर्फ कोच गुर्जर (24 वर्ष), ढुढ़ानियां की ढाणी निवासी राहुल गुर्जर (19 वर्ष), देवता निवासी दिनेश उर्फ मिंटू गुर्जर (20 वर्ष) और कुछाली ढाणी निवासी आकाश सिंह राजपूत (18 वर्ष) शामिल हैं। सभी आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है।
टीम की भूमिका
इस सफल कार्रवाई में थाना अधिकारी रामसिंह के साथ हेड कांस्टेबल विकास लांबा, कांस्टेबल अजय कुमार, शिवराज, सुनील कुमार, प्रवीण और विकास ने विशेष भूमिका निभाई।